Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की पहली भिड़ंत होगी. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में और भी खटास आ गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को भारत के पूर्व खिलाड़ियों हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा और श्रीसंत के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ के गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है, जिनमें कुछ आलोचनाएं भी शामिल हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि क्रिकेट खेलने से मना कर दिया और पाकिस्तानी के साथ डांस कर रहे हो. कुछ ने कई आतंकवादी हमलों का जिक्र किया, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं.
14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीडियो 20 मार्च 2023 को कतर के दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल के बाद की पार्टी का है. यह एक पुराना वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है. तेज गेंदबाज वसीम अकरम को उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला रोमांचक रहेगा. यह मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. वसीम अकरम ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, ‘मुझे यकीन है कि ये मैच उतने ही रोमांचक होंगे जितने अब तक के भारत-पाकिस्तान मैच रहे हैं.’
Harbhajan singh & Sreeshant dancing with Wasim Akram at Qatar…
Believe me sarr we are deshbakhts🤡pic.twitter.com/mHGDLtSCrP— Iqra (@Iqra87685226) August 26, 2025
अकरम ने बताया भारत को एशिया कप का दावेदार
अकरम ने भारत पाकिस्तान मुकाबले पर आगे कहा, ‘मैं अपील करता हूं कि खिलाड़ी और दर्शक अनुशासन में रहें और सीमा न लांघें. अगर भारतीय अपने देश के लिए जुनूनी हैं और अपनी टीम की जीत चाहते हैं, तो पाकिस्तानी भी ऐसा ही महसूस करते हैं. हाल ही में भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा है और वो फेवरेट के तौर पर शुरुआत करेगा, लेकिन जिस टीम का मनोबल उस दिन मजबूत होगा, जीत उसी की होगी.’ एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के तीन मुकाबले हो सकते हैं. सबसे पहले ग्रुप चरण में दोनों टीमें भिड़ेंगी. आगे बढ़ने पर उनका सामना सुपर 4 और फाइनल में भी हो सकता है.
भारत का एशिया कप 2025 का शेड्यूल
10 सितंबर : भारत बनाम यूएई – दुबई
14 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
19 सितंबर : भारत बनाम ओमान – अबू धाबी
इसके बाद टूर्नामेंट सुपर 4 चरण में प्रवेश करेगा, जो 20 से 26 सितंबर के बीच खेला जाएगा. एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में आयोजित होगा. यदि भारत ग्रुप A में शीर्ष पर रहता है, तो उसके सभी सुपर 4 मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:-
ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह, श्रीसंत को थप्पड़ मारने वाला वीडियो लीक करने कही ये बात
वीमेंस वर्ल्डकप 2025 की छपप्ड़ फाड़ प्राइज मनी का ऐलान, ICC ने की 297% बढ़ोत्तरी, विनर को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
वसीम अकरम ने इस बॉलर को बताया मौजूदा दौर का महान, इस फैक्टर को बताया सफलता का राज