Asia Cup 2025: संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग 2025 के सभी 4 खेलों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. सैमसन भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को लगातार यह याद दिलाने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं कि वह एशिया कप 2025 में भारत के लिए ओपनिंग करने के हकदार हैं. केरल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने उप-कप्तान शुभमन गिल के सामने अपनी शीर्ष क्रम की भूमिका लगभग खो दी है, जो एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) में कोच्चि ब्लू टाइगर्स का हिस्सा सैमसन ने बल्ले से बार-बार साबित किया है कि वह एशिया कप में डिमोट होने के लायक नहीं हैं और उन्हें ओपनर के रूप में ही खेलना चाहिए. 1 century 3 half-centuries average 88.75 Sanju Samson claim for opener in Asia Cup
केसीएल में सैमसन का प्रदर्शन नहीं होगा नजरअंदाज
संजू सैमसन ने केसीएल 2025 में कोच्चि के लिए ओपनिंग करते हुए चारों मौकों पर अर्धशतक जड़े हैं. कुल मिलाकर, उन्होंने 4 पारियों में शीर्ष क्रम में 88.75 की औसत से 355 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है जो उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर बनाया था और उस मैच में उन्होंने 121 रन बनाए थे. यह बताना जरूरी है कि मौजूदा केसीएल में उनकी एकमात्र असफलता तब हुई जब वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 22 गेंदों पर सिर्फ 13 रन ही बना पाए. इससे यह भी साबित होता है कि वह एक ओपनर के तौर पर ज्यादा सफल बल्लेबाज हैं.
ओपनर के तौर पर सबसे सफल रहे हैं सैमसन
संजू ने भारत के लिए भी टी20I में सबसे ज्यादा सफलता ओपनिंग करते हुए हासिल की है. वह एक कैलेंडर वर्ष में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में तीन शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. ये तीनों शतक उन्होंने ओपनर के रूप में बनाए हैं. शीर्ष क्रम में खेले गए 14 टी20I मैचों में उन्होंने 182.20 के स्ट्राइक रेट और 39.38 की औसत से 512 रन बनाए हैं. उनके इस प्रदर्शन के कारण ही उन्हें एशिया कप 2025 की टीम में शामिल किया गया है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, लेकिन गिल की मौजूदगी सैमसन को मध्यक्रम में धकेल सकती है.
गिल ही एशिया कप में करेंगे ओपनिंग
गिल ने अब तक खेले गए 21 टी20 मैचों में केवल सलामी बल्लेबाज के रूप में ही खेला है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तो यहां तक संकेत दे दिया था कि पंजाब का यह बल्लेबाज एशिया कप 2025 में भी ओपनिंग करेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि सैमसन केवल इसलिए शीर्ष क्रम में खेल रहे हैं क्योंकि गिल और जायसवाल अनुपस्थित हैं. सैमसन का केसीएल में फॉर्म, साथ ही 5वें या 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनकी परेशानी और अनुभवहीनता, को ध्यान में रखते हुए भारत को एशिया कप में उनकी बल्लेबाजी की स्थिति पर फैसला लेना चाहिए. उनसे पारी की शुरुआत करवाना ही बेहतर होगा, हालांकि ऐसा होने की संभावना बहुत कम है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
कप्तान : सूर्यकुमार यादव.
उपकप्तान : शुभमन गिल.
बल्लेबाज/ऑलराउंडर : अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह.
विकेटकीपर : जितेश शर्मा और संजू सैमसन.
गेंदबाज : जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.