मेसी की टीम हारी तो चलाए मुक्के-लात-घूंसे, दांत काटने वाले सुआरेज ने कोच पर थूंका, फुटबॉल मैच में हुआ बंपर बवाल, Video
Inter Miami vs Seattle Sounders clash: फुटबॉल की कंट्रोवर्सी किसी ओर खेल से सबसे ज्यादा होती हैं. 22 खिलाड़ी, जीतने की प्रबल इच्छा, कठिन प्रतियोगिता इस खेल में कुछ भी करवा सकती है. सोमवार को लीग्स कप फाइनल में सिएटल साउंडर्स ने लियोनेल मेसी की इंटर मियामी को 3-0 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इंटर मियामी में लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज, जोर्डी अल्बा और सर्जियो बुस्क्वेट्स जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. इनको जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सिएटल ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया. इसके बाद हालात बिगड़ गए और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर भिड़ गए. खिलाड़ियों के बीच ऐसी गजब की लड़ाई हुई कि जो बचाने गया, वही भिड़ गया. इसी दौरान लुइस सुआरेज को विरोधी टीम के कोचिंग स्टाफ पर थूकते हुए देखा गया. यह आदर्श खेल कहीं से भी नहीं था और सुआरेज की हरकत इससे भी बुरी रही.
सिएटल के लिए ओसाजे डे रोसारियो (26वां मिनट), एलेक्स रोल्डन (पेनल्टी) और पॉल रोथ्रोक ने गोल दागे. मेसी अपने फॉर्म में नहीं दिखे और कई मौके गंवाए, जबकि सुआरेज ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाया, लेकिन गोल नहीं कर सके. इंटर मियामी एक भी गोल नहीं कर पाई, जिससे सिएटल की रणनीति और मैदानी दबदबे की जीत साफ नजर आई. इंटर मियामी का फीका प्रदर्शन मेसी को उनके 47वें करियर ट्रॉफी से वंचित कर गया. साउंडर्स डिफेंडरों ने सामूहिक रूप से आठ बार बैलन डी’ऑर विजेता को रोकने में सफलता पाई. सुआरेज ने दूसरे हाफ में कुछ मौके बनाए, लेकिन गोल के सामने मियामी नाकाम रही.
मैच खत्म होने के बाद सुआरेज को नतीजा स्वीकार नहीं हुआ. उन्होंने सिएटल के 20 वर्षीय खिलाड़ी ओबेद वर्गास का गला दबा दिया, जिससे दोनों टीमों के बीच मारपीट शुरू हो गई. कुछ खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर मुक्के भी चलाए. मैच के खत्म होने के बाद सामने आए वीडियो में कई खिलाड़ी एक-दूसरे पर मुक्के बरसाते और गला दबाने जैसी हरकतें करते नजर आए. झगड़े में दोनों टीमों का स्टाफ भी शामिल हो गया. मियामी के दिग्गज लुइस सुआरेज, जोर्डी आल्बा और सर्जियो बुस्केट्स भी इस बवाल में घिर गए. (Luis Suarez spits on Seattle Sounders assistant coach)
मैच अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन खिलाड़ियों के झुंड बनाकर भिड़ने से झगड़ा और बढ़ गया. एक और वीडियो में सुआरेज को साउंडर्स असिस्टेंट कोच पर थूकते देखा गया, जिससे उनके करियर पर एक और विवादित दाग लग गया. सुआरेज का यह व्यवहार नया नहीं है. वह पहले भी तीन बार खिलाड़ियों को काटने की घटनाओं के लिए कुख्यात हैं. उन्होंने 2010 में अजेक्स के लिए ओटमन बक्कल को, 2013 में लिवरपूल के लिए ब्रनिस्लव इवानोविक को, और 2014 के विश्व कप में यूरुग्वे के लिए जियोर्जियो चिलिएनी को काटा था.
इसके विपरीत, अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी (Lionel Messi) Inter Miami,League Cup final,Lionel Messi,Seattle Sounders,MLS Cup,Luis Suarezइस पूरे हंगामे से दूर रहे और साउंडर्स के क्रिस्टियन रोल्डान को गले लगाकर बधाई देते दिखे.
सिएटल साउंडर्स का ऐतिहासिक कारनामा
साउंडर्स ने इतिहास रचते हुए हर प्रमुख नॉर्थ अमेरिकन खिताब जीतने वाली पहली एमएलएस टीम बनने का गौरव हासिल किया. उनके चमकते ट्रॉफी कैबिनेट में पहले से ही दो एमएलएस कप, एक सपोर्टर्स शील्ड, चार यूएस ओपन कप और एक कॉनकाकाफ चैंपियंस कप शामिल हैं. साउंडर्स की ओर से ओसाज़े डी रोज़ारियो ने 26वें मिनट में गोल किया, इसके बाद एलेक्स रोल्डान ने पेनल्टी से बढ़त दोगुनी कर दी. पॉल रोथरॉक ने तीसरा गोल दागकर साउंडर्स की 3-0 की बड़ी जीत पक्की कर दी. इस जीत के साथ सिएटल ने सीधे रीजनल टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली है, जहां से 2029 फीफा क्लब वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-
ललित मोदी पर भड़के हरभजन सिंह, श्रीसंत को थप्पड़ मारने वाला वीडियो लीक करने कही ये बात
वीमेंस वर्ल्डकप 2025 की छपप्ड़ फाड़ प्राइज मनी का ऐलान, ICC ने की 297% बढ़ोत्तरी, विनर को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
वसीम अकरम ने इस बॉलर को बताया मौजूदा दौर का महान, इस फैक्टर को बताया सफलता का राज