IND vs PAK Rivalry Part 5: जब गंभीर-अफरीदी के बीच हुई भयंकर गाली गलौज और गुत्थम-गुत्थी, लगा 160% जुर्माना
IND vs PAK Rivalry Part 5- Gautam Gambhir vs Shahid Afridi: कुछ क्रिकेट प्रतिद्वंद्विताएं आखिरी गेंद फेंके जाने के साथ ही खत्म हो जाती हैं, लेकिन गौतम गंभीर बनाम शाहिद अफरीदी जैसी प्रतिद्वंद्विता खत्म होने का नाम ही नहीं लेती. 2007 में कानपुर में हुई एक मिड-पिच टक्कर से शुरू हुआ यह विवाद अब क्रिकेट की सबसे लंबी ऑफ-फील्ड लड़ाइयों में से एक बन चुका है. भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट राइवलरी के पार्ट-5 में हम आपको इन दोनों के बीच हुई तीखी झड़प के बारे में बता जा रहे हैं, जो समय के साथ बढ़ती ही गई. संन्यास लेने के बावजूद, दोनों दिग्गज बैट और बॉल से नहीं, बल्कि शब्दों से एक-दूसरे पर वार करते रहते हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर क्रिकेट के आक्रामक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. गंभीर को हमेशा ऐसे खिलाड़ी के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने बड़े मौकों पर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. चाहे 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 75 रनों की पारी हो या 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बनाई गई 97 रन की पारी. दोनों ही मौकों पर उनके योगदान ने भारत को विश्व चैंपियन बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई. वहीं शाहिद अफरीदी ने भले ही पाकिस्तान के लिए कोई बड़ी ट्रॉफी न जीती हो, लेकिन कई मौकों पर अपनी बूम-बूम वाली पारी से जरूर तहलका मचाया था.
कानपुर में चिंगारी
गंभीर अपने जुझारू और आक्रामक स्वभाव के लिए भी मैदान पर मशहूर रहे. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने कई बार अपना गुस्सा जाहिर किया. फैन्स आज भी 2007 कानपुर वनडे के उस वाकये को याद करते हैं, जब गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच तीखी झड़प हुई थी. 11 नवंबर, 2007 भारत बनाम पाकिस्तान, तीसरा वनडे, कानपुर. भारत ने युवराज सिंह (77) और एमएस धोनी (49) की पारियों की बदौलत 294/6 का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान, सलमान बट्ट की शानदार 129 रनों की पारी के बावजूद 248 रन तक ही पहुंच पाया. भारत ने यह मैच 46 रनों से जीता, लेकिन मुकाबला ज्यादा याद किया जाता है गंभीर और अफरीदी के बीच हुई झड़प के लिए.
गाली गलौज और फिर जुर्माना
गौतम गंभीर 49 गेंदों पर 25 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे, तभी शाहिद अफरीदी लगातार उन्हें स्लेज कर रहे थे. मैच आगे बढ़ा और गंभीर ने अफरीदी की गेंद पर चौका जड़ा, जिस पर अफरीदी भड़क गए और कुछ कहते हुए उनकी ओर बढ़े. अगली ही गेंद पर रन लेते समय दोनों के बीच टकराव हो गया और गंभीर की कोहनी अफरीदी से लग गई. गंभीर को लगा कि अफरीदी जानबूझकर उनके रास्ते में आए थे. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस पर अंपायर इयान गूल्ड को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में मैच रेफरी दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया अफरीदी की 95% मैच फीस काटी गई, जबकि गंभीर की 65%. यह घटना आज भी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता की सबसे चर्चित झलकियों में गिनी जाती है.
शाहिद अफरीदी अब भी नहीं सुधरे
गंभीर और अफरीदी के बीच कानपुर में शुरु हुई लड़ाई, दोनों के बीच आज भी जारी है. हालांकि जब से गंभीर टीम इंडिया के कोच बने हैं, तब से वे टीम इंडिया से जुड़ी हुई बातों पर ही फोकस रहते हैं. वहीं शाहिद अफरीदी क्रिकेट के अलावा भारत के खिलाफ विषवमन करते रहते हैं. वे राजनीति से जुड़े मुद्दे और कश्मीर राग भी गाते रहते हैं. हाल ही में इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बॉयकॉट किया था और इसके लिए शाहिद अफरीदी को जिम्मेदार ठहराया था.
गौतम गंभीर का वनडे करियर
अगर गंभीर के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उन्होंने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. सफेद गेंद के इस फॉर्मेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. गंभीर ने भारत के लिए 147 वनडे खेले, जिनमें 39.68 की औसत से 5,238 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 34 अर्धशतक निकले.
अफरीदी का क्रिकेट करियर
वहीं शाहिद अफरीदी, जिन्हें बूम-बूम अफरीदी के नाम से जाना जाता है, वनडे क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और करिश्माई अंदाज के लिए मशहूर रहे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे मैचों की 369 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 8064 रन बनाए. अफरीदी का बल्लेबाजी औसत 23.57 रहा, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 117.00 था, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली की निशानी बना. अपने करियर में उन्होंने 6 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. अफरीदी ने 730 चौके और 351 छक्के जड़े, जो उन्हें वनडे क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल करते थे.
भारत पाकिस्तान राइवलरी के अन्य भाग भी पढ़ें:-
IND vs PAK Rivalry Part 1: जब मियांदाद ने मेंढक बन कूद-कूदकर उड़ाया किरण मोरे का मजाक
IND vs PAK Rivalry Part 2: सोहेल को इशारे का घमंड, अगली बॉल पर वेंकटेश ने बिखेरे स्टंप्स
IND vs PAK Rivalry Part 3: जब शोएब अख्तर की एक हरकत से कलकत्ता में भड़क गया दंगा, वो मैच जो बिना दर्शकों के खेला गया
IND vs PAK Rivalry Part 4: अख्तर की गेंद पर सचिन का ऐतिहासिक छक्का जिसने फोड़ी पाकिस्तान की किस्मत