EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

9 छक्के-10 चौके; टिम साइफर्ट ने जड़ा CPL का सबसे तेज शतक, 206 का लक्ष्य टीम ने सिर्फ इतनी गेंद में किया हासिल



Tim Seifert hits fastest century in CPL: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सोमवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में टिम साइफर्ट के तूफानी शतक ने सनसनी मचा दी. न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने आंद्रे रसेल के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर ठोक डाला. उन्होंने ग्रोस आइलट में बल्ले से जमकर कहर बरपाया. साइफर्ट की सिर्फ 53 गेंदों पर नाबाद 125 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत सेंट लुसिया किंग्स ने फाल्कन्स को 206 रन का विशाल लक्ष्य 17.5 ओवर (107 गेंद) में हासिल कर दूसरी लगातार हार झेलने पर मजबूर कर दिया. 

साइफर्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर ही लॉन्ग-ऑफ के ऊपर छक्का जड़कर इरादे साफ कर दिए. उनके साथ ओपनिंग करने उतरे जॉनसन चार्ल्स ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और पहले ओवर में ही इमाद वसीम को छक्का लगाया. पावरप्ले में किंग्स ने रिकॉर्डतोड़ 92 रन बनाए, जो इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर और CPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा पावरप्ले रहा. साइफर्ट की यह पारी 53 गेंदों तक चली, जिसमें उन्होंने नाबाद 125 रन ठोके. उनकी इस इनिंग में 9 छक्के और 10 चौके शामिल थे. यानी उनके कुल 94 रन सिर्फ बाउंड्री से आए. उन्होंने अपना शतक 40वीं गेंद पर सिंगल लेकर पूरा किया. वह 125 रन बनाकर नाबाद लौटे और छक्के के साथ मैच खत्म किया. CPL में यह उनका पहला शतक रहा, जबकि T20 करियर का चौथा. 

टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

मैच के अंतिम चरण में टिम डेविड ने भी कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन असली सितारा साइफर्ट ही रहे. उन्होंने अपनी पारी में चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए CPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. उनसे ऊपर सिर्फ ब्रैंडन किंग का नाम है, जिन्होंने 2019 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 132* रन बनाए थे. इस सीजन में यह दूसरा शतक था और दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों (साइफर्ट और कॉलिन मुनरो) के नाम रहे. अपनी विस्फोटक पारी के दौरान साइफर्ट ने सिर्फ 40 गेंदों में शतक पूरा किया और इस मामले में 2018 में जमैका तलावाहस के लिए त्रिनबागो नाइटराइडर्स के खिलाफ बनाए गए आंद्रे रसेल के रिकॉर्ड की बराबरी की. 

ऐसा रहा मैच का हाल

इससे पहले फाल्कन्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए थे. ओपनर अमीर जांगू और ज्वेल एंड्रयू ने तेज शुरुआत दी. लेकिन असली आतिशबाजी शाकिब अल हसन के बल्ले से देखने को मिली. शाकिब ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 26 गेंदों पर 61 रन ठोके. उन्होंने एक ओवर में डेविड वीसे पर 25 रन कूटे. जांगू ने भी 43 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली, जबकि अंत में फैबियन एलेन ने 17 गेंदों पर नाबाद 38 रन जोड़कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. हालांकि साइफर्ट के बल्ले से निकली आग के सामने यह लक्ष्य भी छोटा साबित हुआ.

ये भी पढ़ें:-

ओवल इन्विंसिबल्स लगातार तीसरी बार बनी The Hundred चैंपियन, तीन खिलाड़ियों ने ढाया कहर, ईनाम में मिले इतने रुपये

राजस्थान रॉयल्स से राहुल द्रविड़ हुए बाहर, तो डिविलियर्स को याद आए फुटबॉल क्लब, कहा- उन्हें निकाल गया

IPL रिटायरमेंट के बाद अश्विन का बड़ा फैसला, इस इंटरनेशनल लीग में ले सकते हैं हिस्सा, 30 सितंबर को होगी नीलामी