भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और ‘मिस्टर आईपीएल’ कहे जाने वाले सुरेश रैना मैदान से भले ही दूर हो चुके हों, लेकिन खेल की बारीकियों को लेकर उनकी राय हमेशा खास रहती है. हाल ही में रैना ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए मौजूदा समय के दुनिया के तीन सबसे खतरनाक बल्लेबाजों का चयन किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट के कुछ युवा चेहरों पर भी खुलकर बात की. (Suresh Raina Picks Most Dangerous Batsman)
पहले नंबर पर हेनरिक क्लासेन
सुरेश रैना ने अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर जगह दी है दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को. रैना ने क्लासेन की तारीफ करते हुए कहा “मैंने उनके जैसा तूफानी बल्लेबाज नहीं देखा है. जिस अंदाज में क्लासेन छक्का लगाते हैं, वैसा बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में काफी कम है. उनके जैसे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी मैंने बहुत कम देखे हैं.”
क्लासेन अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और मौजूदा समय में सफेद गेंद के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. यही वजह है कि रैना ने उन्हें नंबर-1 पर जगह दी.
दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा
दूसरे स्थान पर रैना ने भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम लिया. उन्होंने कहा कि अभिषेक का खेल देखने में बेहद मजेदार लगता है और उनके अंदर भविष्य का बड़ा स्टार बनने की क्षमता है.
रैना ने खासतौर पर युवराज सिंह के योगदान का जिक्र करते हुए कहा “युवी पा जी ने अभिषेक के पीछे काफी मेहनत की है. यह देखकर अच्छा लगता है कि युवा बल्लेबाज बेहतरीन खेल खेल रहे हैं. वानखेड़े में उसने जो शतक जड़ा था, वह कमाल का था.”
अभिषेक शर्मा हाल के दिनों में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और तेजी से भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करने की ओर बढ़ रहे हैं.
तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव
तीसरे स्थान पर रैना ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (सूर्या) का नाम लिया. उन्होंने कहा कि सूर्या के पास शॉट्स का विशाल खजाना है और वह मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. रैना ने उनकी तुलना मौजूदा दौर के सबसे इनोवेटिव बल्लेबाजों से की और कहा “सूर्या मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते हैं. उनके पास अनगिनत शॉट्स हैं और उनकी बल्लेबाजी हमेशा शानदार होती है.”
टी20 फॉर्मेट में सूर्या का रिकॉर्ड दुनिया में किसी से कम नहीं है और यही वजह है कि रैना ने उन्हें टॉप-3 में शामिल किया.
ईशान किशन पर भी बोले रैना
सिर्फ टॉप-3 ही नहीं, बल्कि रैना ने बातचीत के दौरान दो और भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र किया. उन्होंने ईशान किशन को वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे अंडररेटेड बल्लेबाज बताया. रैना के मुताबिक “ईशान काफी मजबूत बल्लेबाज हैं और उन्होंने यह दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं. जब वह लगातार खेलने लगेंगे, तो काफी आगे जाएंगे. उनके पास बेहतरीन शॉट्स हैं.”
इसके अलावा रैना ने पृथ्वी शॉ को लेकर भी विश्वास जताया कि वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे. रैना ने कहा कि शॉ मेहनत कर रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि यह बल्लेबाज फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK Rivalry Part 4: अख्तर की गेंद पर सचिन का ऐतिहासिक छक्का जिसने फोड़ी पाकिस्तान की किस्मत
Asia Cup Hockey: भारत की दूसरी जीत, जापान को 3-2 से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की
Duleep Trophy: आयुष बडोनी के बल्ले से बरसे रन जड़ा दोहरा शतक, नॉर्थ जोन पहुंचा सेमीफाइनल में