EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

धोनी और गंभीर की जोड़ी- लाजवाब! BCCI के ऑफर पर पूर्व क्रिकेटर ने ली चुटकी, कैप्टन कूल पर कसा तंज


Manoj Tiwary on MS Dhoni as Team India Mentor: हाल ही में ये खबरें तेजी से उड़ीं कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटॉर हो सकते हैं. बीसीसीआई ने कथित तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संपर्क किया है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ने का ऑफर दिया है. भारत की पुरुष, महिला और जूनियर टीमों के लिए ऑल-फॉर्मेट मेंटॉरशिप की बड़ी जिम्मेदारी भविष्य के सितारों को गढ़ने में अहम साबित हो सकती है. इस पर आधिकारिक रूप से किसी भी ओर से किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं आई है. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने इस खबर पर जरूर चुटकी ली है. 

मनोज तिवारी ने कसा तंज

धोनी को बेहद निजी जीवन जीने वाला माना जाता है और मैदान के बाहर उनसे संपर्क करना मुश्किल बताया जाता है. इसी आदत पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी ने एएनआई से कहा, “वो फोन उठाए हैं न? जहां तक मुझे पता है, फोन पर मिलना बहुत मुश्किल है. मैसेज का जवाब भी बहुत कम मिलता है. कई खिलाड़ियों ने भी अपने समय में यह कहा है. पता नहीं वो रिप्लाई करेंगे भी या नहीं… मैसेज पढ़ेंगे भी या नहीं. उन्‍हें मेंटॉरशिप दी जाएगी तो वह इसे स्‍वीकार करेंगे या नहीं यह तो आने वाला टाइम ही बताएगा. वे क्या इंपैक्ट लाएंगे यह अभी बताना कठिन है.”

उन्‍होंने आगे कहा, “कप्‍तान और प्‍लेयर के तौर पर उनका अनुभव भारतीय टीम के काम आएगा. भारतीय टीम के जो नए स्टार उभरकर आ रहे हैं वो कहीं न कहीं उनकी बहुत इज्‍जत करते हैं, वे उनकी बात जरूर सुनेंगे. धोनी और हेड कोच गंभीर की जो जोड़ी बनेगी, वो भी देखने वाली होगी. यह जोड़ी लाजवाब रहेगी. यह तो समय ही बताएगा कि क्‍या हो रहा है.”

क्या गंभीर बनेंगे बाधा?

धोनी ने भारत को तीन बड़े आईसीसी खिताब (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) दिलाई थी, 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बावजूद वह अब भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और टीम के अहम चेहरे बने हुए हैं. वहीं गंभीर पहले ही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कोच बन चुके हैं. ऐसे में सवाल यह है कि अगर धोनी जुड़ते हैं, तो क्या दोनों दिग्गज साथ काम कर पाएंगे?

हालांकि, धोनी का टीम इंडिया का मेंटॉर बनना इतना आसान नहीं है. गौतम गंभीर इस समय भारत के तीनों फॉर्मेट के हेड कोच हैं और दोनों के बीच अतीत में मतभेद की बातें सामने आती रही हैं. ऐसे में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों का साथ काम करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. फिलहाल बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कैप्टन कूल के एक बार फिर वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के मेंटर बनने की संभावना ने चर्चा जरूर छेड़ दी है.

ये भी पढ़ें:-

नितीश राणा ने दिग्वेश राठी से विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर कोई मुझे उकसाता है या मेरे सामने

मैंने सच बता दिया…, श्रीसंत की पत्नी के तीखे बोल पर ललित मोदी बिफरे, स्लैपगेट मामले पर कही ये बात

ऐसे कौन आउट होता है भई! वाइड वाली गेंद पर अपना ही बल्ला विकेट पर दे मारा, देखें शे होप का अजूबा