EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऐसे कौन आउट होता है भई! वाइड वाली गेंद पर अपना ही बल्ला विकेट पर दे मारा, देखें शे होप का अजूबा



Shai Hope hit wicket on wide ball: क्रिकेट में गेंदबाजों द्वारा बल्लेबाज को आउट करना एक कला है. यॉर्कर हो या गुगली वाहवही बराबर की मिलती है. कभी-कभी फील्डर बाजी मारता है और सटीक थ्रो से काम तमाम हो जाता है. लेकिन अजीबो गरीब ढंग से आउट होने वाले बल्लेबाज भी कम नहीं होते. अब शे होप (Shai Hope) को ही लीजिए. उन्होंने अपना विकेट हिट विकेट होकर गंवाया, लेकिन यह असामान्य हिट विकेट जितना देखने में था, उतना ही होप के एक्शन से था. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में शे होप वाइड गेंद पर हिट विकेट हुए. है ना अजीब सी बात. क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी ऐसा नजारा देखने को मिला हो. 

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में 17वें मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स का सामना ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से हुआ. (Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders) इस मैच में गुयाना ने अपने विकेट काफी जल्द गंवा चुकी थी, इसी समय विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप डेथ ओवरों में रन रेट तेज करने की जुगत लगाई, उनकी पारी पर बड़ी उम्मीदें टिकी थीं. होप उस समय 28 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 39 रन बनाकर शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन 14 वें ओवर में ट्रिनबागो के गेंदबाज़ टेरेंस हिंड्स ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी. होप ने रिवर्स रैंप शॉट खेलने का प्रयास किया और जोर से बल्ला घुमाया, लेकिन शॉट खेलते-खेलते वह अपने बैट पर काबू नहीं रख पाए. नतीजा यह हुआ कि बल्ला सीधे जाकर उनके ही स्टंप से टकरा गया.

दिलचस्प बात यह रही कि अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया, लेकिन जैसे ही TKR के खिलाड़ियों ने बैट से स्टंप गिरते देखा, उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया. ऐसे पल क्रिकेट में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. उस वक्त टीम का स्कोर 109/7 था और लगभग 6 ओवर का खेल बाकी था. हालांकि बाद के बल्लेबाजों ने रन जोड़ने की भरसक कोशिश की और किसी तरह पारी को 20 ओवर में 163/9 तक पहुंचाया.

अमेजन वॉरियर्स को मिली हार

मैच की बात करें तो होप की 39 रन की पारी ही वॉरियर्स की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रही. टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन बनाए. जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 116 रनों की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी के दम पर लक्ष्य को 16 गेंद पहले और 6 विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. इस साझेदारी में एलेक्स हेल्स (74 रन) और कॉलिन मुनरो (52 रन) दोनों ने शानदार योगदान दिया और टीम को जीत दिलाई. वहीं अमेजन वॉरियर्स के लिए अकील होसैन ने 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. 

ये भी पढ़ें:-

द्रविड़ के जाने के बाद संजू सैमसन रॉयल्स के साथ बने रहेंगे? इन 3 विकल्पों में से दोनों को लेना होगा फैसला

एलेक्स हेल्स ने 24 घंटे में तोड़ दिया पोलार्ड का वर्ल्ड रिकॉर्ड, खतरे में पड़ा गेल का T20 का ताज

Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच बहिष्कार करो और फिर ये करो, पूर्व क्रिकेटर ने BCCI को दी सलाह