IND vs PAK- Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होगा और 10 सितंबर से यह परवान चढ़ने लगेगा, जब भारत अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलेगा. हालांकि इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा किसी मैच के बारे में चर्चा है, तो वह है इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला. 14 सितंबर को क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी गुत्थम गुत्थी करेंगे. लेकिन यह सामान्य समय नहीं है. इस मैच को लेकर गुट बटे हुए, कुछ चाहते हैं कि यह मुकाबला हो, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह नहीं होना चाहिए. पहलगाम में हुए हमले को अभी कुछ ही महीने बीते हैं और लोगों में इस बात का बहुत आक्रोश है. पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का भी मानना है कि भारत को एशिया कप में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुचर्चित मुकाबले का बहिष्कार करना चाहिए.
मनोज तिवारी भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी असहमति पर कई बार खुलकर बोल चुके हैं. अब उन्होंने तो पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का ऐलान किया. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, “देखिए, सबसे पहले तो मैं एशिया कप का व्यक्तिगत रूप से बहिष्कार कर रहा हूं. मुझे इसे देखना पसंद नहीं है. मुझे यह भी नहीं पता कि टीम में कौन-कौन है और मैं इतनी गहराई में जाना भी नहीं चाहता. जैसा कि मैंने पहले कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से इसका बहिष्कार कर रहा हूं. मुझे इसे देखना अच्छा नहीं लगता क्योंकि जिस तरह का माहौल बना है और पहलगाम में हमलों में लोग मारे गए, ऐसा हमने पहले भी बहुत देखा है.”
पहलगाम और उससे पहले पुलवामा का हमला हुआ
तिवारी उस गुट का हिस्सा हैं जिन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उनकी नाराजगी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़ी है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने धर्म के नाम पर 26 लोगों की हत्या कर दी थी. भारत ने इस हमले का जवाब 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया था. भारत की इस प्रतिक्रिया के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध और बिगड़ गए.
तिवारी ने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले का भी जिक्र किया, जिसमें 40 बहादुर सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे, जब एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरी गाड़ी सुरक्षा बलों के काफिले से टकरा दी थी. उन्होंने कहा, “ऐसा पुलवामा में भी हुआ था. तो जब ऐसा होता है, तो हम खेल का आनंद कैसे ले सकते हैं? यह मेरी समझ से परे है. यही वजह है कि मैं व्यक्तिगत रूप से इसका बहिष्कार कर रहा हूं.”
आपको TRP चाहिए, रेवेन्यू चाहिए?
उन्होंने यहां तक सवाल उठाया कि पाकिस्तान से भिड़ने का भारत को आखिर क्या फायदा मिलेगा. तिवारी का मानना है कि भारत को पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करके कड़ा संदेश देना चाहिए और बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा, “क्या फायदा है? आपको TRP चाहिए, आपको रेवेन्यू चाहिए? अगर ICC वाले उन्हें बाहर नहीं कर सकते तो आप उस मैच को बाहर कर दीजिए. बाकी मैचों में अच्छा कीजिए. देखिए फिर क्या होता है. यह हमारे देश की ओर से एक संदेश होगा.”
तिवारी ने आगे कहा, “जब हमें पता है कि ये आतंकी हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से आ रहे हैं. पाकिस्तान की सरकार ने कभी भी इतनी कोशिश नहीं की कि अपने देश में पनप रहे आतंकी संगठनों को खत्म करे. जब हम ये देख रहे हैं, जब हमें मालूम है कि वे वहीं से आ रहे हैं, तो फिर पाकिस्तान से खेलने का क्या मतलब? मेरी राय में हमें नहीं खेलना चाहिए. क्यों? क्योंकि अभी कुछ महीने पहले ही पहलगाम हमला हुआ था.”
उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “उससे पहले पुलवामा हुआ था. तो सोचिए, जिन परिवारों ने अपने सदस्य खो दिए, उनकी मानसिक स्थिति क्या होगी? उनका भावनात्मक हाल कैसा होगा? जब एक सैनिक देश के लिए अपनी जान देता है, तो क्या इसके बाद खेल भावना के नाम पर हमें उस देश से खेलना चाहिए, जहां से आतंकवादी आते हैं? यह नहीं होना चाहिए.”
न्यूट्रल वेन्यू पर हो रहा एशिया कप 2025
गौरतलब है कि इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से दो बार इनकार कर दिया था. नतीजतन पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान की मेजबानी अस्वीकार कर दी थी. इसके चलते भारत ने अपने सभी मैच दुबई में न्यूट्रल वेन्यू पर खेले. अब एशिया कप भी भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित किया जा रहा है.
भारत की एशिया कप टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ये भी पढ़ें:-
झारखंड के इस खिलाड़ी ने बराबर किया विश्व रिकॉर्ड, बड़े-बड़े धुरंधर इंडियन भी इस कीर्तिमान को तरसे
बाबर आजम बने ऑलराउंडर, पहले शोएब अख्तर को कूटा, फिर यूनिस खान की गिल्लियां उड़ा दीं
पाकिस्तान ने यूएई को दी शिकस्त, 12वीं बार बनाया 200+ स्कोर, टॉप पर है टीम इंडिया; इतनी बार पार किया ये आंकड़ा