EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान ने यूएई को दी शिकस्त, 12वीं बार बनाया 200+ स्कोर, टॉप पर है टीम इंडिया; इतनी बार पार किया ये आंकड़ा


Pakistan vs UAE Tri Series 2nd T20I: एशिया कप से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच चल रही त्रिकोणीय शृंखला का दूसरा मैच 30 अगस्त को शरजाह में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान और यूएई के बीच भिड़ंत हुई, जहां पाक टीम ने बाजी मारी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 207 रन बनाए, जिसके जवाब में यूएई 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना सका. यूएई ने जोरदार खेल दिखाया, लेकिन सैम अयूब और हसन नवाज की तूफानी बल्लेबाजी के आगे टिक नहीं सका और पाकिस्तान ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 31 रन से जीत दर्ज की.

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने रखी सॉलिड नींव

एशिया कप से सिर्फ 10 दिन पहले टीम के लिए बड़ा उत्साह बढ़ाने वाला साबित हो रहा है.लगातार दूसरे दिन नई मैच-विनर जोड़ी मिलने से पाकिस्तान ने दूसरी जीत हासिल की. टॉस एक बार फिर पाकिस्तान के पक्ष में गया और उन्होंने पहले मैच की तरह इस बार भी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिछली पारी में संघर्षरत दिखे अयूब ने इस बार चोट से वापसी के बाद पहली बार पुराना अंदाज दिखाया. उनकी 181.58 के स्ट्राइक रेट वाली विस्फोटक 38 गेंद में 69 रन और नवाज की 56 रन की पारियों ने पाकिस्तान की पारी की नींव रख दी. 

अयूब ने तीसरे ओवर में उन्होंने जुनैद सिद्दीकी को दो छक्के और एक चौका लगाकर 22 रन बटोरे. उनकी पारी में कुल 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इनके अलावा मोहम्मद नवाज के 25 और फहीम अशरफ की 16 (10) रनों की तेज पारी ने अंत में योगदान दिया और पाकिस्तान ने 207 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

आसिफ खान ने दी कड़ी टक्कर

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने शुरुआती छह ओवरों में कप्तान मोहम्मद वसीम पर भरोसा जताया. उन्होंने 18 गेंदों में 33 रन बनाकर आक्रामक शुरुआत दी, लेकिन पावरप्ले के अंत में एक रन आउट ने उनका सफर थाम दिया. इसके बाद यूएई का मिडिल ऑर्डर ढह गया, मगर आसिफ खान ने हार मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए 35 गेंदों में 77 रन ठोक डाले.  स्पिनर और तेज गेंदबाज उनकी हिटिंग जोन में गेंदबाजी करते रहे और उन्होंने कोई रहम नहीं दिखाया. हालांकि, उनकी यह धमाकेदार पारी हसन अली का शिकार बनकर खत्म हुई. इन दोनों के अलावा यूएई का और कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया और यूएई की पारी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 तक ही पहुंच पाई.  

श्रीलंका और नेपाल को पीछे कर पाकिस्तान हुआ आगे

पाकिस्तान ने शारजाह में खेले गए ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में यूएई को 31 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की. इस नतीजे से न सिर्फ उनकी फाइनल की राह आसान हो गई है, बल्कि टीम ने टी20 इंटरनेशनल में एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. यूएई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके साथ ही पाकिस्तान अब उन टीमों की सूची में ऊपर पहुंच गया है जिन्होंने टी20I में पहले खेलते हुए सबसे ज्यादा बार 200+ का आंकड़ा पार किया है.

यह पाकिस्तान का 13वां अवसर रहा जब उसने पहले बल्लेबाजी में 200 से अधिक रन बनाए. इस उपलब्धि के साथ उसने श्रीलंका और नेपाल (दोनों 11 बार) को पीछे छोड़ दिया. वहीं भारत इस सूची में सबसे आगे है, जिसने 41 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ स्कोर बनाया है. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं, जिन्होंने 24 बार 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है, वहीं 23 बार इस आंकड़े को पार करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर है ( आंकड़े- 25 जुलाई 2025 तक के हैं). 

ये भी पढ़ें:-

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स से इस्तीफा क्यों दिया? इन तीन खेमों ने हेड कोच को मजबूर कर दिया!

Watch: 12 गेंद पर 11 छक्के, केरल के इस युवा बल्लेबाज ने KCL 2025 में मचाया धमाल

टीम इंडिया की सफेद जर्सी पहनना है सपना, जम्मू-कश्मीर के पेसर ने बताई दिल की बात