EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch: 12 गेंद पर 11 छक्के, केरल के इस युवा बल्लेबाज ने KCL 2025 में मचाया धमाल


KCL 2025: केरल क्रिकेट लीग 2025 में सभी टीमों के शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. संजू सैमसन जहां शानदार पारियां खेल रहे हैं, वहीं शनिवार को लीग से एक अप्रत्याशित सितारा उभरकर सामने आया. अदानी त्रिवेंद्रम और कालीकट ग्लोबस्टार्स के बीच हुए मुकाबले में सलमान निजार के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को पावर-हिटिंग का एक शानदार नजारा देखने को मिला. इस क्रम में उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कालीकट ग्लोबस्टार्स की ओर से खेलते हुए, निजार ने अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 12 वैध गेंदों पर 11 छक्के लगाए. 19वें ओवर में उन्होंने बेसिल थम्पी की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़े. फिर, पारी के आखिरी ओवर में, निजार ने अभिजीत प्रवीण की गेंद पर लगातार छह छक्के जड़े, जिससे सिर्फ 12 गेंदों में उनके 11 छक्के हो गए.

सलमान ने 26 गेंद पर जड़ दिए 86 रन

कुल मिलाकर, सलमान निजार ने सिर्फ 26 गेंदों पर 12 छक्कों की मदद से 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसने मैदान और ऑनलाइन, दोनों जगह दर्शकों को रोमांचित कर दिया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया, जब उन्होंने 12 वैध गेंदों पर 11 छक्के जड़े, जिससे हर कोई दंग रह गया. यह तब हुआ जब सलमान निजार ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की थी. वह 13 गेंदों में केवल 17 रन ही बना पाए थे और फिर अगली 13 गेंदों में उन्होंने 69 रन बना डाले. निजार की धमाकेदार पारी ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए और प्रशंसकों को युवराज सिंह के एक ओवर में छह छक्कों की याद दिला दी.

अजनिस की हैट्रिक की भी हो रही चर्चा

उनकी इस पारी को अब केसीएल के इतिहास के सबसे बेहतरीन पलों में से एक कहा जा रहा है. केरल के थालास्सेरी के रहने वाले सलमान निजार कई सालों से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. इस प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह एक मजबूत टी20 खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य उज्ज्वल है. त्रिशूर टाइटंस के बाएं हाथ के स्पिनर अजीनस के ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में सीजन की पहली हैट्रिक लिए, बल्कि 30 रन देकर 5 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. उनका यह कमाल कोच्चि ब्लू टाइगर्स की मजबूत टीम के खिलाफ आया और इसमें संजू सैमसन का बेशकीमती विकेट भी शामिल था.

अजिनास ने 3 गेंद पर ही कर दिया खेला

अजिनास के आखिरी ओवर में जादुई पल तब देखने को मिला, जब उन्होंने पहले ही नियंत्रण और खतरनाक अंदाज में अपनी धाक जमा ली थी, लेकिन उनकी तीन गेंदों का कमाल केसीएल के इतिहास में दर्ज हो जाएगा. ओवर की पहली गेंद पर सैमसन द्वारा डीप मिड-विकेट पर छक्का जड़े जाने के बाद, अजिनास ने पूरी हिम्मत से जवाब दिया. उन्होंने अगली ही गेंद पर अपनी गति में चतुराई से बदलाव करते हुए सैमसन को आउट करके अपना बदला तुरंत ले लिया, जिससे सैमसन का शॉट गलत टाइमिंग से सीधे फील्डर के पास पहुंच गया.

ये भी पढ़ें…

Watch: राशिद खान के भाई का निधन; शाहीन अफरीदी ने जताया दुख, पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मांगी दुआएं

DPL 2025: दिग्वेश राठी पर भारी जुर्माना, नीतीश राणा से झगड़े की मिली सजा