Auqib Nabi News: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकीब नबी भारतीय घरेलू क्रिकेट में तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं और फिलहाल तो यही लग रहा है कि उनका टेस्ट टीम में जगह बनाना लगभग तय है, वह भी किसी भी समय. दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के खिलाफ मैच में, 28 वर्षीय इस गेंदबाज ने पांच विकेट चटकाए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा में और इजाफा हुआ. इसके अलावा, उन्होंने 4 ही गेंदों पर चार विकेट भी चटकाए, जिससे अब वो घर-घर में मशहूर हो गए हैं. इस तेज गेंदबाज का सपना है कि वह भारत के लिए सफेद जर्सी पहनकर टेस्ट खेले. Wearing white jersey of Team India is my dream Jammu and Kashmir pacer Auqib Nabi expressed feelings
औकीब नबी ने बताई दिल की बात
अपनी इस उपलब्धि के बाद, तेज गेंदबाज औकीब नबी ने भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम ही उनका अंतिम लक्ष्य है. उन्होंने कहा, ‘जब आपका लक्ष्य इंडिया के लिए खेलना हो, तो ये सब मायने नहीं रखता. आपके पास सीमित संसाधन हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आपको उनका इस्तेमाल करना ही होगा. आप बहाने नहीं बना सकते. अगर आपको अपने देश के लिए खेलना है, तो आपको लगातार सुधार करते रहना होगा और यही मेरा लक्ष्य है, भारत की सफेद जर्सी पहनना.’
चार गेंदों में चार विकेट
औकीब नबी ने बताया कि पहली पारी में पांच विकेट लेने के लिए क्या करना पड़ा. नबी ने कहा, ‘जब हम चाय के विश्राम में गए, तो कोचों ने हमें बताया कि सब कुछ थोड़ा नीरस हो गया है, इसलिए उन्होंने हमें थोड़ा उत्साह दिखाने को कहा, और हमने वही किया. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. यह एक दुर्लभ रिकॉर्ड है, चार में से चार, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने अपनी टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाई.’
अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं नबी
बात बस इतनी सी नहीं है. वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 44 रन बनाए. इससे वह एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में नहीं, बल्कि एक ऐसे गेंदबाज के रूप में उभर कर सामने आते हैं जो थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी भी कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘जब आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह आगे भी बना रहता है. यह आपकी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में साफ दिखाई देता है. यह (मेरी पारी) टीम के लिए बेहद अहम थी. मैं अपनी बल्लेबाजी पर भी बहुत मेहनत करता हूं. मैं खूब अभ्यास करता हूं.’
ये भी पढ़ें…
Asia Cup 2025: सभी 8 टीमें घोषित, यहां पढ़ें एक-एक खिलाड़ी का नाम
बोरिंग टाइम में मजे करना सिराज ने सिखाया, अर्शदीप सिंह ने खोला राज