EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Watch: राशिद खान के भाई का निधन; शाहीन अफरीदी ने जताया दुख, पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने मांगी दुआएं


Rashid Khan Brother Dies: इस हफ्ते अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवारी के दुखद निधन के बाद क्रिकेट जगत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. खेल भावना के एक मार्मिक क्षण में, पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम ने त्रिकोणीय टी20 सीरीज के शुरुआती मैच में जीत के बाद राशिद के लिए हार्दिक संवेदना और प्रार्थनाएं व्यक्त कीं. यह श्रद्धांजलि अफगानिस्तान की टीम के इस व्यक्तिगत क्षति से स्तब्ध होने के कुछ ही दिनों बाद आई. राशिद के जीवन में एक मजबूत आधार रहे हाजी अब्दुल हलीम के निधन पर उनके पूर्व और वर्तमान साथियों ने गहरा शोक व्यक्त किया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया, जिनमें सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान भी शामिल थे. Rashid Khan brother dies Shaheen Afridi expressed grief Pakistani cricketers prayed

सोशल मीडिया पर भी शोक संवेदनाएं

जादरान ने एक्स पर लिखा, ‘एक बड़ा भाई परिवार के लिए पिता की तरह होता है… इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजिउन. राशिद खान और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’ पूर्व राष्ट्रीय कप्तान असगर अफगान ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘अल्लाह उन्हें जन्नत उल-फिरदौस का सर्वोच्च दर्जा प्रदान करे और उनके सम्मानित परिवार को धैर्य प्रदान करे. आमीन.’ हालांकि, सबसे मार्मिक पल मैदान पर आया. शारजाह में अफगानिस्तान पर 39 रनों से मिली शानदार जीत के बाद, पाकिस्तानी टीम राशिद और उनके परिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुई, दुआएं मांगीं और सांत्वना दी.

वीडिया हो रहा वायरल

इस भावुक श्रद्धांजलि का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें एक ऐसा पल दिखाया गया जो प्रतिस्पर्धा से कहीं बढ़कर था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अफगान दिग्गज राशिद खान को सांत्वना देने के लिए गले लगाते देखा गया. व्यक्तिगत उथल-पुथल के बावजूद, राशिद खान ने अपनी टीम के लिए मैदान में कदम रखा और 16 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी भी खेली. उनका यह साहसिक प्रदर्शन तब आया जब पाकिस्तान के 182 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही अफगानिस्तान की टीम बढ़ते दबाव में लड़खड़ा गई. बीच के ओवरों में हारिस रऊफ की तेज गति और सूफियान मुकीम की चतुर स्पिन के सामने टीम 93/2 से 97/7 पर सिमट गई.

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर दर्ज की जीत

इससे पहले, सलमान अली आगा की नाबाद 53 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने एक मजबूत स्कोर बनाया. उनकी शांत और संयमित पारी ने उनकी टीम को 63/3 के खराब शुरुआत से उबारा. पाकिस्तान का शीर्ष क्रम अनिश्चित लग रहा था, लेकिन मध्यक्रम के दम पर उन्होंने एक प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया जो जीत दिलाने के लिए काफी साबित हुआ. एशिया कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज जारी है, लेकिन राशिद की मैदान पर मौजूदगी निजी दुख के बावजूद उनके चरित्र और समर्पण का प्रमाण थी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यह भाव एक याद दिलाने वाला था कि क्रिकेट, अपने मूल में, सम्मान, एकता और मानवता का खेल है.

ये भी पढ़ें:-

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, इस बड़े ऑफर पर भी नहीं मानी बात

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर RCB की बड़ी घोषणा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को फ्रेंचाइजी देगा 25 लाख रुपये

गोविंदा के दामाद ने दिल्ली में मचाया बवाल, DPL में 243 का स्ट्राइक रेट और 23 छक्के-चौके की मदद से जड़ी सेंचुरी शतक