EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कौन हैं 4 गेदों पर 4 विकेट लेने वाले आकिब नबी? दलीप ट्रॉफी के इतिहास में झटकी पहली डबल हैट्रिक


Who is Auqib Nabi 1st bowler to take double hat-trick in Duleep Trophy: किसी गेंदबाज का सबसे बड़ा सपना होता है हैट्रिक लेना. लेकिन डबल हैट्रिक मिल जाए, तो ये सोने पर सुहागा ही हो जाता है, चार गेंदों पर चार विकेट मिले तो इसे डबल हैट्रिक कहा जाता हैो. जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी इस समय नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने दलीप ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार लगातार चार गेंदों पर चार विकेट झटक कर इतिहास रच दिया. 28 वर्षीय नबी ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर अपनी तूफानी गति से सभी को चौंका दिया. वे दलीप ट्रॉफी में चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले अब तक के पहले गेंदबाज बने हैं. 

नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन मैच के 53वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने विराट सिंह, मानिशी और मुख्तार हुसैन को बोल्ड किया और अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सूरज सिंधु जायसवाल को आउट कर यह अनोखा कारनामा किया. दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले कपिल देव (1978-79) और साईराज बहुतुले (2001)के बाद वे तीसरे खिलाड़ी बने हैं. वहीं डबल हैट्रिक के मामले में दलीप ट्रॉफी में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने. 

5 विकेट झटकने के साथ जड़े 44 रन

उन्होंने पहली पारी में 10.1 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिससे ईस्ट जोन 405 के बड़े स्कोर के जवाब में केवल 230 रन पर ढेर हो गया. ईस्ट जोन आकिब की वजह से सिर्फ 3 गेंदों में 222/5 से 222/8 तक पहुंच गया, आखिरी 5 विकेट में तो टीम केवल 8 रन जोड़ पाई, जिनमें सभी नबी के खाते में गए. इस मैच में नबी ने 33 गेंदों पर तेजतर्रार 44 रन भी जड़े हैं. नबी की घातक गेंदबाजी से नॉर्थ जोन को 175 रनों की बढ़त मिली है और अब टीम तीसरे दिन इसे और आगे बढ़ाकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी.

FC क्रिकेट में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले भारतीय

शंकर सैनी (दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 1988)

मोहम्मद मुदस्सिर (जम्मू-कश्मीर बनाम राजस्थान, 2018)

कुलवंत खेज्रोलिया (मध्यप्रदेश बनाम बड़ौदा, 2024)

औकिब नबी (नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन, 2025)

कौन हैं औकिब नबी?

जम्मू कश्मीर के बारामुला में 1996 में जन्मे औकिब नबी ने 2020 में जम्मू-कश्मीर की ओर से डेब्यू किया था. झारखंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 5 विकेट झटककर तहलका मचा दिया था. अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू सीरीज में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में तीन विकेट लेकर पहचान बनाई. उस सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए, जिसमें दो बार पांच विकेट हॉल भी शामिल था. इसके बाद दो साल तक उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला और ऐसा लगा मानो उनका रेड-बॉल करियर थम गया हो. लेकिन पिछले रणजी सीजन में उन्होंने शानदार वापसी की और 9 मैचों में 49 विकेट चटकाए, वह भी केवल 13.08 की औसत से.

नबी पिछले रणजी सीजन के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे थे और फरवरी में अपने फर्स्ट-क्लास मैच में 6 विकेट झटके थे. अब उसी लय को उन्होंने देश के बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ दलीप ट्रॉफी में भी जारी रखा. शुरुआती 8 ओवर में कोई सफलता नहीं मिलने के बाद नबी ने सिर्फ 13 गेंदों के भीतर 5 विकेट चटका दिए.

ये भी पढ़ें:-

बेंगलुरु पहुंचे शुभमन गिल, एशिया कप 2025 से पहले BCCI के इस टेस्ट को पास करना होगा जरूरी

हीरा या सोना नहीं जड़ा, फिर भी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकी टोपी, इस क्रिकेटर के सिर का था आखिरी ताज

तुम्हारे खिलाफ केस…, थप्पड़ कांड वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, हरभजन नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सुनाई खरी खोटी