EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हीरा या सोना नहीं जड़ा, फिर भी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकी टोपी, इस क्रिकेटर के सिर का था आखिरी ताज


Don Bradman last baggy green sold at AUD 438,500: 2 करोड़ से ज्यादा की टोपी. जी हां. न उस टोपी में सोना लगा है और न ही कोई हीरा पन्ना. फिर भी टोपा की कीमत लगी है लगभग 2,52,83,282.94 रुपये. यह टोपी किसी और की नहीं बल्कि क्रिकेट पहले डॉन सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की टोपी है. दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले इनविंसिबल्स एशेज सीरीज,1948 में यह बैगी ग्रीन कैप पहनी थी. ऐतिहासिक नीलामी में सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की आखिरी बैगी ग्रीन कैप, 4,38,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 2,52,83,282.94 रुपये) में बेची गई. यह ऐतिहासिक कैप अब कैनबरा स्थित नेशनल म्यूजियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया में रखी जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इस अनमोल क्रिकेट धरोहर को देख और समझ सकें.

ब्रैडमैन की यह बैगी ग्रीन कैप नेशनल म्यूजियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने 2,86,700 डॉलर की भारी-भरकम कीमत चुकाकर खरीदी है. कैनबरा स्थित इस म्यूजियम ने यह कैप खरीदी, जिसमें आधी राशि संघीय सरकार ने दी. नेशनल म्यूजियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इसे खरीदने के बाद कहा, “क्या शानदार कैच है, हमने ऑस्ट्रेलियाई इतिहास का एक प्रतिष्ठित हिस्सा हासिल कर लिया!” म्यूजियम ने यह भी बताया कि यह बैगी ग्रीन कैप ब्रैडमैन ने 1946-47 की ऑस्ट्रेलिया में हुई एशेज सीरीज के दौरान पहनी थी और इसे उनकी लैंडमार्क्स गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा.

आखिरी सीरीज में ब्रैडमैन ने पहनी थी टोपी

ब्रैडमैन ने यह कैप उस ऐतिहासिक एशेज सीरीज में पहनी थी जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए इंग्लैंड को 3-0 से हराया था. इस जीत ने अगले साल इंग्लैंड दौरे की नींव रखी, जहां ऑस्ट्रेलिया अपराजित रहा. इंग्लैंड में 1948 की एशेज ब्रैडमैन का आखिरी दौरा साबित हुआ. द ओवल टेस्ट उनका अंतिम मैच था, जहां वे शून्य पर आउट हो गए और उनका औसत 100 पर नहीं पहुंच सका. करियर का समापन उन्होंने 99.94 के अविश्वसनीय औसत के साथ किया, जो आज भी क्रिकेट में विशेष स्थान रखता है.

ब्रैडमैन की यह बैगी ग्रीन सिर्फ एक कैप नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय गर्व, खेल की उत्कृष्टता और क्रिकेट इतिहास का प्रतीक है. इसे उन्होंने 1948 की इनविंसिबल्स सीरीज में पहना था, जब ऑस्ट्रेलिया ने 34 मैचों (जिसमें एशेज भी शामिल थी) में अपराजित रहते हुए इतिहास रचा. यह कैप ब्रैडमैन के 1928 से 1948 तक के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के समापन का प्रतीक भी है उनकी उपलब्धियों ने उन्हें सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद उभरते ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय प्रतीक बना दिया.

Image 366
डॉन ब्रैडमैन. फोटो- एमसीजी (एक्स)

11 में से 9 निजी स्थान पर है

बैगी ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में विशेष महत्व रखती है. ब्रैडमैन द्वारा पहनी गई 11 बैगी ग्रीन कैप्स के बारे में ही जानकारी है. इनमें से एक ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स म्यूजियम में है, जबकि बाकी नौ कैप्स का स्थान निजी रखा गया है. नेशनल म्यूजियम की निदेशक कैथरीन मैकमोहन ने इस प्रतिष्ठित कैप का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “सर डोनाल्ड की बैगी ग्रीन उस दौर का प्रतीक है जब खेल नायकों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद टूटे दिल और कठिनाइयों से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई लोगों को आशा दी. हमें खुशी है कि यह राष्ट्रीय धरोहर अब नेशनल म्यूज़ियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा है, ताकि सभी ऑस्ट्रेलियाई इसका आनंद ले सकें.”

ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर

सर ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच खेले और 6996 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. 1936-37 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ उनके 810 रन आज भी किसी कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं. टेस्ट क्रिकेट में 99.94 का औसत, आज भी क्रिकेट का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालाँकि 4,38,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की कीमत बड़ी लग सकती है, लेकिन असल में इसकी कीमत अमूल्य है. यह कैप क्रिकेट की उस महानतम हस्ती से जुड़ी है जिसने खेल को हमेशा के लिए बदल दिया.

ये भी पढ़ें:-

तुम्हारे खिलाफ केस…, थप्पड़ कांड वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, हरभजन नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सुनाई खरी खोटी

अंतिम 6 गेंद पर 10 रन बनाना हुआ मुश्किल, इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर हलक से छीनी जीत

DPL में दो बार जमकर हुआ बवाल, हाथापाई पर उतरे दिग्वेश राठी और नितीश राणा, महिला अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव