EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

DPL में दो बार जमकर हुआ बवाल, हाथापाई पर उतरे दिग्वेश राठी और नितीश राणा, महिला अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव



DPL 2025 Players loses cool: आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी ऐक्शन और सेलीब्रेशन से चर्चा में आए दिग्वेश राठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायन्ज और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाड़ियों के बीच दो बार विवाद हुआ. पहली बार कृष्ण यादव के आउट होने के बाद तीखी झड़प हुई. उसके बाद नितीश राणा (Nitish Rana) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) आपस में भिड़ गए. यह महत्वपूर्ण एलिमिनेटर मुकाबला पूरी तरह इस घटना से प्रभावित हुआ. हालांकि वेस्ट दिल्ली लायन्ज ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए फाइनल के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं. (West Delhi Lions vs South Delhi Superstarz)

पहली घटना तब हुई जब  11वें ओवर की पहली गेंद पर यादव ने अमन भारती की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन अनमोल शर्मा ने बाउंड्री के पास कैच पकड़ लिया. इसके बाद मैदान पर खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की और गुस्से भरे विवाद ने हालात गरमा दिए. साउथ दिल्ली के सुमित माथुर, गेंदबाज अमन भारती और बल्लेबाज कृष्ण यादव इस झगड़े के केंद्र में थे. अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा, वहीं बाकी खिलाड़ी भी माहौल शांत करने के लिए दौड़ पड़े. 

वहीं दूसरा झगड़ा उस वक्त हुआ जब ओवर की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच माइंड गेम चल रहा था. लेकिन राणा ने राठी को स्वीप मारकर छक्का जड़कर बढ़त बनाई. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा को नागवार गुजरा और वे आक्रामक अंदाज में राठी की ओर लपके. हालात बिगड़ते देख दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर बीच-बचाव के लिए मैदान पर उतर आए. राणा ने राठी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया और अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए. राठी के अगले ओवर में भी राणा ने दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी व छठी गेंद पर छक्के जड़े. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले दिल्ली के 25 वर्षीय स्पिनर राठी ने अपने दो ओवरों में 39 रन खर्च किए, जिनमें से 38 रन अकेले राणा ने 11 गेंदों पर बना डाले.

वहीं मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 20 ओवर में 201/5 रन बनाए. जवाब में वेस्ट दिल्ली लायन्ज 118 रन पर थे, तभी यादव का विकेट गिरते ही यह विवाद शुरू हो गया. हालांकि राणा ने शुक्रवार को 55 गेंदों पर नाबाद 134 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 15 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायन्ज ने 202 रन का लक्ष्य 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया और क्वालिफायर-2 में जगह पक्की कर ली.

आगे का कार्यक्रम 

डीपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में शनिवार (30 अगस्त) को वेस्ट दिल्ली लायन्ज का सामना ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा. इस मैच की विजेता टीम रविवार (31 अगस्त) को होने वाले फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से भिड़ेगी.

सेंट्रल दिल्ली किंग्स डीपीएल के फाइनल में पहुंचा 

तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (23 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बारिश से प्रभावित दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) मैच के पहले क्वालीफायर में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया. 

बारिश के कारण 15-15 ओवर के मैच में राइडर्स की टीम 14.3 ओवर में 90 रन पर आउट हो गयी. किंग्स की टीम भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन कप्तान जोंटी सिद्धू (15 गेंदों में 26 रन) और आदित्य भंडारी (19 गेंदों में नाबाद 33 रन) की 53 रन की साझेदारी से टीम ने 27 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. 

सिमरजीत ने झटके पांच विकेट

सिमरजीत ने मैच के दूसरे ओवर में भी हार्दिक शर्मा और अर्पित राणा को खाता खोले बिना चलता कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. उनके साथ नयी गेंद साझा करने वाले मनी ग्रेवाल ने वैभव बैसला को पवेलियन की राह दिखाई जिससे राइडर्स का स्कोर तीन ओवर में छह रन पर तीन विकेट हो गया. कप्तान अनुज रावत (26 गेंद में 23 रन) और सुजल सिंह (25 गेंद में 39 रन) ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की इस साझेदारी के टूटते ही राइडर्स की पारी बिखर गयी. ग्रेवाल ने तीन ओवर में दो मेडन के साथ सात रन देकर दो विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें:-

राशिद खान पर भारी पड़े ये दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, ट्राई सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान हारा

सचिन से भी लंबा रहा है इस क्रिकेटर का इंटरनेशनल करियर, कहलाते थे काउंटी के बादशाह

टीम इंडिया को मिल गया अगला 3 नंबर का बल्लेबाज, दलीप ट्रॉफी में 21 साल के खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक