EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एशिया कप से पहले फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे शुभमन गिल


Shubman Gill Fitness Test: वायरल बुखार के कारण दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाने वाले शुभमन गिल 29 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिपोर्ट करेंगे. 25 वर्षीय इस खिलाड़ी को उत्तर क्षेत्र का कप्तान बनाया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें चोट लग गई, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि उन्हें इस प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलना चाहिए.

एशिया कप के लिए गिल का फिटनेस टेस्ट

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार , गिल पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. भारतीय टेस्ट कप्तान ने 28 अगस्त को मोहाली में जिम जाकर नेट्स पर भी अभ्यास किया. हालांकि, लगातार बारिश के कारण गिल को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. इसलिए, एशिया कप की तैयारी के लिए, 25 वर्षीय गिल जल्द से जल्द बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे.

पहले यह बताया गया था कि गिल एशिया कप से पहले 30 या 31 अगस्त को केएल राहुल और रोहित शर्मा के साथ फिटनेस मूल्यांकन से गुजरेंगे. हालांकि ऐसा लगता है कि उनके और राहुल के लिए मामला यही है, रोहित का फिटनेस टेस्ट सितंबर के मध्य तक टाल दिया गया है.

दुबई भारत का नया अभियान

टीम इंडिया के 4 सितंबर को दुबई रवाना होने के साथ , गिल एशिया कप के लिए बेंगलुरु से रवाना होंगे। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कई सदस्य पहले से ही सीओई में मौजूद हैं. चूंकि टीम प्रबंधन ने प्री-टूर्नामेंट कैंप आयोजित नहीं करने का फैसला किया है, इसलिए भारतीय टीम 5 सितंबर से ही अभ्यास शुरू कर देगी.

एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई को अपना बेस बनाएगी. अबू धाबी में खेले जाने वाले किसी भी मैच के लिए, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम वहाँ जाएगी और उसी दिन दुबई लौट आएगी. भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से खेलेगा और अगर वह ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करता है, तो 23 सितंबर को फिर से उससे भिड़ेगा.