EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup Hockey 2025: 29 अगस्त से शुरू होगा हॉकी का महाकुंभ, PM मोदी का खिलाड़ियों को संदेश


Asia Cup Hockey 2025: एशियाई हॉकी की सबसे प्रतिष्ठित जंग की गवाह एक बार फिर बिहार की धरती बनने जा रही है. खुबसूरत शहर राजगीर इस बड़े आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर खेल परिसर में स्टिक की टकराहट और लाखों दर्शकों का उत्साह गूंजेगा. भारतीय हॉकी टीम के धुरंधर एशिया में अपनी बादशाहत कायम करने का दृढ़ संकल्प लेकर राजगीर पहुंचे हैं. देखना यह है कि एशिया की शीर्ष आठ टीमों में कौन बनता है चैंपियन और साथ ले जायेगा विश्व कप हॉकी का टिकट. भारत इस ट्रॉफी के साथ विश्व कप की टिकट कटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. कप्तान हरमनप्रीत सिंह को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है, जो अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है.

बिहार के लिए गौरव की बात : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि बिहार पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 की मेजबानी कर रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह टूर्नामेंट रोमांचक मैचों, असाधारण प्रतिभा के प्रदर्शन और यादगार क्षणों से भरपूर होगा जो भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. उन्होंने एक्स पर कहा, ‘मैं एशिया कप में भाग लेने वाली सभी टीमों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और समर्थकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट रोमांचक मैचों, असाधारण प्रतिभा के प्रदर्शन और यादगार क्षणों से भरपूर होगा, जो खेल प्रेमियों की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. मोदी ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार ने एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है. उसने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, एशिया रग्बी अंडर20 सेवंस चैम्पियनशिप 2025, आईएसटीएएफ सेपकटकरा विश्व कप 2024 और महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों की मेजबानी की है. पीएम ने कहा, ‘यह बिहार के बढ़ते बुनियादी ढांचे, जमीनी स्तर पर उत्साह और विविध खेल विधाओं में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘बिहार में हीरो एशिया कप- 2025 का आयोजन हम सभी के लिए गौरव की बात है. यह न केवल राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजन की क्षमता को प्रदर्शित करेगा बल्कि पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बिहार की वैश्विक छवि को और सुदृढ़ करेगा. राजगीर खेल परिसर में विश्वस्तरीय हॉकी स्टेडियम बनाया गया है. राजगीर के इस खेल परिसर में राज्य सरकार ने कई प्रकार के खेलों के प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता आयोजन हेतु विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की हैं.’ राजगीर खेल परिसर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हीरो एशिया कप का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भारत और चीन के खिलाड़ियों से भी मिलेंगे.

आयोजन की प्रमुख बातें

12वीं बार हो रहा है हीरो एशिया कप हॉकी का आयोजन
8 देशों की टीम ले रही हैं हिस्सा
5 बार कोरिया ने जीता खिताब
3 बार भारत बना चैंपियन
10 दिन में 24 मैच खेले जायेंगे
2 ग्रुपों में बांटा गया है सभी टीमों को

दोनों ग्रुप में इन टीमों को मिली जगह

पूल ए – भारत, चीन, जापान, कजाखस्तान.
पूल बी – कोरिया, मलयेशिया, बांग्लादेश, चीनी ताइपे.

सोनी टेन 1 पर होगा सीधा प्रसारण

मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 चैनल पर किया जायेगा. भारतीय दर्शक सोनी लिव एप पर भी इसे देख सकते हैं.

राजगीर से खुलेगा 2026 हॉकी वर्ल्ड कप का रास्ता

राजगीर हीरो एशिया कप हॉकी का न केवल रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनेगा और एशिया का चैंपियन चुनेगा, बल्कि 2026 हॉकी वर्ल्ड कप का रास्ता भी यहीं से तय होगा.

लीग मुकाबले में भारत का शेड्यूल

29 अगस्त : भारत बनाम चीन
31 अगस्त : भारत बनाम जापान
1 सितंबर: भारत बनाम कजाखस्तान

मैच शेड्यूल

29 अगस्त :
9 बजे से मलयेशिया बनाम बांग्लादेश
11 बजे से कोरिया बनाम चीनी ताइपे
1 बजे से जापान बनाम कजाखस्तान
3 बजे से भारत बनाम चीन.
30 अगस्त :
1 बजे से बांग्लादेश बनाम चीनी ताइपे
3 बजे से कोरिया बनाम मलयेशिया.
31 अगस्त
1 बजे से चीन बनाम कजाखस्तान
3 बजे से भारत बनाम जापान.
1 सितंबर
1.30 बजे से बांग्लादेश बनाम कोरिया
3.30 बजे से मलयेशिया बनाम चीनी ताइपे
5.30 बजे से चीन बनाम जापान
7.30 बजे से भारत बनाम कजाखस्तान.
2 सितंबर : रेस्ट डे
3 सितंबर : 2.30 बजे से पूल ए की तीसरे स्थान की टीम बनाम पूल बी की चौथे स्थान की टीम
5 बजे से सुपर 4 का मैच
7.30 बजे से सुपर 4 का मैच.
4 सितंबर
2.30 बजे से पूल बी की तीसरे स्थान की टीम बनाम पूल ए की चौथे स्थान की टीम
5 बजे से सुपर 4 का मैच
7.30 बजे से सुपर 4 का मैच.
5 सितंबर : रेस्ट डे
6 सितंबर
2.30 बजे से 7वें और 8वें स्थान के लिए मैच
5 बजे से सुपर 4 का मैच
7.30 बजे से सुपर 4 का मैच.
7 सितंबर
2.30 बजे से 5वें और छठे स्थान के लिए मैच
5 बजे से तीसरे और चौथे स्थान के लिए मैच
7.30 बजे से फाइनल मैच.

ये भी पढ़ें…

IND vs PAK एशिया कप के टिकट लॉन्च से पहले ही काला बाजार में 15 लाख में बिके

क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या करने वाले हैं चेतेश्वर पुजारा, खुद किया खुलासा

एक साथ Asia Cup के लिए उड़ान नहीं भरेगी टीम इंडिया, BCCI ने बताई वजह