EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रामगढ़ के अतहर अली का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन


Success Story | रामगढ़, सलाउद्दीन: रामगढ़ जिले के दिग्वार के दिव्यांग मो अतहर अली का भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. 6 से 10 अक्टूबर तक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित इंटरनेशनल पैरालंपिक क्रिकेट टूर्नामेंट में वह भाग लेंगे. भारतीय टीम में चयन होने के बाद उन्हें 21 से 27 सितंबर तक देहरादून के बेस कैंप में बुलाया गया है. अतहर की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

पोलियो से ग्रसित है अतहर

मो अतहर अली छोटी-सी उम्र 5 साल से ही पोलियो से ग्रसित है. अतहर ने अपनी कमी को कभी कमी नहीं समझा. यही वजह है कि विपरीत परिस्थितियों में भी उसने अपने क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा किया. पोलियो से ग्रसित अतहर का दाहिना पैर 60% तक प्रभावित हो गया है. समाज के ताने और शारीरिक कठिनाइयों ने कई बार उसका रास्ता रोका, लेकिन उसने हार नहीं मानी.

18 वर्षों का लंबा संघर्ष

अतहर ने वर्ष 2006 में खेलों की दुनिया में कदम रखा. अतहर अली ने बताया की शुरुआत आसान नहीं थी, लेकिन उसने कभी हिम्मत नहीं हारी. उसने कहा कि शारीरिक चुनौतियों को झेलने के बावजूद लगातार अभ्यास से ही आज यह मुकाम मिला है. भारतीय पैरालंपिक क्रिकेट क्लब की ओर से चयन पत्र मिलना जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अवसर है. अतहर राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में हुआ स्टेट टीम में चयन

मोहम्मद अतहर अली की पढ़ाई दीवार हाई स्कूल और रामगढ़ कॉलेज से हुई है. जिला टीम में 2007 और झारखंड स्टेट टीम में 2009 में अतहर का चयन हुआ था. उसने ईस्ट जोन समेत कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया. इंडिया ए बी और सी टीम से भी खेल कर उपलब्धि हासिल की है. अतहर को आंध्र प्रदेश में चैरिटी मैच में फिल्म स्टार के साथ भी खेलने का मौका मिला है.

दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन ने दी बधाई

दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक विजय मेवाड़, संरक्षक शाहिद सिद्दीकी, नन्द किशोर उर्फ नंदू भैया, जितेंद्र कुमार, अंबरीन मंजर, पवन यादव , संतु भईया मानिक, वार्ड पार्षद कुलदीप कुशवाहा, अब्दुल अजीज, संदीप व रीमा साहू ने अतहर को इस सफलता के लिए बधाई दी है.

इसे भी पढ़ें

टाटा स्टील बोनस समझौता: कर्मचारियों के बीच बंटेगा 303.13 करोड़ रुपये बोनस, इस दिन मिलेगी राशि

झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन खतरे से बाहर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार