EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बेंगलुरु भगदड़ पर RCB फ्रेंचाइजी का बड़ा बयान, कहा- उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया


RCB Franchise Statement on Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर अपने लंबे इंतजार को खत्म किया था. लेकिन टीम की पहली चैंपियनशिप जीत का जश्न 4 जून को एक बड़ी त्रासदी में बदल गया, जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 से ज्यादा लोग घायल हुए. घटना के बाद आरसीबी मैनेजमेंट और आयोजकों की आलोचना हुई और कर्नाटक सरकार ने भी उन पर नियम तोड़ने का आरोप लगाया. हादसे के बाद आरसीबी ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की थी. अब करीब तीन महीने बाद, फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ‘RCB Cares’ राहत कोष की शुरुआत की है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ 

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद बेंगलुरु में विजय परेड आयोजित की गई थी. टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों की भीड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गई थी. लेकिन भीड़ बढ़ने और व्यवस्थाओं की कमी के कारण भगदड़ मच गई. अफरातफरी में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए. कर्नाटक सरकार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा था कि आरसीबी, आयोजक कंपनी डीएनए नेटवर्क्स और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने बिना पूर्व अनुमति और जरूरी जानकारी दिए परेड निकाली थी. इस लापरवाही के कारण मैनेजमेंट की तीखी आलोचना हुई.

बेंगलुरु भगदड़, आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान

RCB की पहली प्रतिक्रिया

हादसे के तुरंत बाद आरसीबी ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी. हालांकि तब मैनेजमेंट की चुप्पी और देरी से प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाए गए थे. लेकिन अब, टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ‘RCB Cares’ राहत कोष की शुरुआत का ऐलान किया है. पोस्ट में लिखा गया कि यह चुप्पी असंवेदनशीलता नहीं थी, बल्कि दुख और शोक का प्रतीक थी. फ्रेंचाइजी ने कहा कि इस हादसे ने उन्हें सीखने और सोचने का मौका दिया और अब उन्होंने इसे एक सार्थक कदम में बदलने का फैसला लिया है.

‘RCB Cares’ की लॉन्चिंग

सोशल मीडिया पोस्ट में आरसीबी ने लिखा “उस दिन ने हमारा दिल तोड़ दिया. तब से हम सिर्फ शोक मना रहे थे और सुन रहे थे. लेकिन अब हमने कुछ ऐसा बनाने का संकल्प लिया है जो हमारे प्रशंसकों के साथ खड़े होने और उनकी मदद करने में काम आए. इसी तरह ‘RCB Cares’ की शुरुआत हुई. यह सिर्फ एक प्रतिक्रिया नहीं बल्कि सार्थक कार्रवाई का मंच है.”  

इस राहत कोष का उद्देश्य पीड़ित परिवारों की मदद करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए समुदाय के साथ मिलकर काम करना है. आरसीबी ने यह भी कहा कि वह अब इस जगह पर वापस लौटे हैं, जश्न मनाने के लिए नहीं बल्कि संवेदनाएं साझा करने और अपने प्रशंसकों के साथ मजबूती से खड़े होने के लिए.

RCB की ऐतिहासिक जीत

गौरतलब है कि रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. रोमांचक फाइनल में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 43 रनों की अहम पारी खेली. जवाब में पंजाब किंग्स 184 रन 7 विकेट के नुकसान पर ही बना सकी. गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने. इस जीत के साथ आरसीबी ने अपने 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया और आईपीएल इतिहास में चौथी नई चैंपियन टीम बन गई.

ये भी पढ़ें-

हे भगवान ये क्या हो गया! एक बॉल पर तीन छक्के, इस कैरेबियन खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

Asia Cup Hockey: कैसा है हॉकी एशिया कप का इतिहास, किसने कितनी बार मारी बाजी, जानिए

शुभमन गिल अचानक दलीप ट्रॉफी से बाहर, एशिया कप से पहले फिटनेस पर बड़ा अपडेट