EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hockey Asia Cup: 29 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप टूर्नामेंट, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच


Hockey Asia Cup: हॉकी के एशियाई महाकुंभ यानी मेंस हॉकी एशिया कप 2025 का 12वां संस्करण 29 अगस्त से बिहार के राजगीर में शुरू होने जा रहा है. 7 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की आठ शीर्ष टीमें खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी. इस बार टूर्नामेंट को लेकर भारतीय फैंस में खासा उत्साह है क्योंकि विजेता टीम को सीधे 2026 वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा. वहीं 2 से 6वें स्थान तक रहने वाली टीमों को वर्ल्ड कप क्वालीफायर से होकर गुजरना होगा.

कब और कहां देखें मुकाबले?

भारतीय फैंस के लिए एशिया कप हॉकी का मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 चैनल पर किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन दर्शक मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं. मैच भारतीय समयानुसार दो स्लॉट में खेले जाएंगे पहला मुकाबला दोपहर 3 बजे से और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम पर सभी की निगाहें होंगी. घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया खिताब जीतकर सीधे वर्ल्ड कप में एंट्री पक्की करने की कोशिश करेगी. इस रोमांचक टूर्नामेंट में हर मुकाबला फैंस को बांधे रखने वाला साबित होगा.

जापान और चीन से कड़ी टक्कर

इस बार एशिया कप में पाकिस्तान और ओमान ने हिस्सा लेने से मना कर दिया, जिसके बाद उनकी जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान को शामिल किया गया. खास बात यह है कि कजाखस्तान 1994 के बाद पहली बार एशिया कप में उतरने जा रहा है.

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

  • पूल ए: भारत, जापान, चीन, कजाखस्तान
  • पूल बी: साउथ कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश, चाइनीज ताइपे

भारतीय टीम को पूल-ए में जापान और चीन जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना होगा. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी और फिर वहां से टॉप-2 फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. 7 सितंबर को खिताबी जंग खेली जाएगी, जबकि सुपर-4 की तीसरे और चौथे नंबर की टीमें तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगी.

वर्ल्ड कप टिकट दांव पर

मेंस हॉकी एशिया कप 2025 सिर्फ एशियाई खिताब जीतने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका सीधा संबंध 2026 में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप से भी है. टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को बिना किसी क्वालीफायर के वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी. यही वजह है कि सभी टीमें टूर्नामेंट को अपनी पूरी ताकत के साथ खेलने के लिए तैयार हैं. भारत, साउथ कोरिया और मलेशिया जैसी टीमें इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं, लेकिन जापान और चीन को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए बड़ी भूल हो सकती है.

हॉकी एशिया कप 2025 कब और कहां खेला जाएगा?

हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में होगा

इस बार हॉकी एशिया कप 2025 में कितनी टीमें खेल रही हैं?

कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं- भारत, जापान, चीन, कजाखस्तान, साउथ कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश और चाइनीज ताइपे

हॉकी एशिया कप 2025 विजेता टीम को क्या मिलेगा?

विजेता टीम को सीधे 2026 हॉकी वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा

हॉकी एशिया कप 2025 भारत के मैच कहां देख सकते हैं?

भारत के फैंस मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर और टीवी पर Sony Ten 1 चैनल पर देख सकते हैं

हॉकी एशिया कप 2025 मैच किस समय शुरू होंगे?

दिन का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा

ये भी पढ़ें-

UP T20 League: कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रूद्रस को दी शिकस्त, आदर्श का तूफानी शतक और शुभम का पंजा

अश्विन से लेकर प्रवीण तक, धोनी की कप्तानी में डेब्यू, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों ने विदाई पहले ली

India vs Pakistan का मैच एशिया कप में कब और कहां देखे सकते हैं, जानें डिटेल्स