EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

क्रिकेट का ऐसा रूप पहले नहीं देखा होगा, अगर वीडियों देख लिया तो पागल हो जाएंगे आप


Toughest Cricket Game, Viral Video: क्रिकेट भारत में सिर्फ खेल नहीं बल्कि हर किसी की भावनाओं से जुड़ा जुनून है. यही वजह है कि क्रिकेट का कोई भी मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर तुरंत चर्चा का विषय बन जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोस्तों का एक अनोखा क्रिकेट चैलेंज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. खास बात यह है कि यह खेल गली-मोहल्ले की छत पर खेला गया, लेकिन उसके नियम ने सबको हैरान कर दिया.

यूनिक चैलेंज बना चर्चा का विषय

वीडियो में देखा जा सकता है कि दोस्तों का एक ग्रुप छत पर क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन बल्लेबाज को सामान्य तरीके से रन बनाने की इजाजत नहीं थी. यहां नियम यह रखा गया कि गेंद को इस तरह रोका जाए कि वह घेरे से बाहर न जाए. पहली नजर में यह बेहद आसान लगता है, मगर जब बल्लेबाज शॉट खेलता है तो गेंद को घेरे के अंदर रोकना काफी मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इसे “अब तक का सबसे मुश्किल क्रिकेट चैलेंज” कहा जा रहा है.

बल्लेबाजी और फोकस दोनों की परीक्षा

इस अनोखे गेम में बल्लेबाज को हर गेंद पर पूरी फुर्ती और एकाग्रता के साथ खेलना पड़ रहा था. थोड़ी सी भी गलती गेंद को घेरे से बाहर ले जाती, जिसका मतलब सीधा आउट! यही कारण था कि इस चैलेंज को देखने वाले यूजर्स कह रहे हैं कि यह किसी प्रोफेशनल क्रिकेट से कम नहीं. कई फैंस ने तो मजाकिया अंदाज में लिखा कि अगर ऐसा नियम IPL में शामिल हो जाए तो मजा ही आ जाएगा.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

वीडियो के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में लोग अपने बचपन की यादें ताजा करने लगे. किसी ने लिखा “गली क्रिकेट का असली मजा यही है,” तो किसी ने कहा “ऐसे चैलेंज से क्रिकेट और भी दिलचस्प हो जाता है.” इस वीडियो ने न सिर्फ हंसी और मजा दिया, बल्कि हर किसी को याद दिलाया कि कैसे बचपन में दोस्त मिलकर खुद के नियम बनाते थे और उन्हें ही खेल का हिस्सा बना देते थे.

ये भी पढ़ें-

Hockey Asia Cup: 29 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप टूर्नामेंट, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

UP T20 League: कानपुर सुपरस्टार्स ने काशी रूद्रस को दी शिकस्त, आदर्श का तूफानी शतक और शुभम का पंजा

अश्विन से लेकर प्रवीण तक, धोनी की कप्तानी में डेब्यू, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों ने विदाई पहले ली