EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IPL से भी रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन, अलविदा पोस्ट में कहा- खास दिन और इसलिए….


Ravichandran Ashwin Retires from IPL: रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू 2009 में किया था. पिछले 14 सालों में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और कई टीमों के साथ अपनी स्पिन का जलवा बिखेरा. अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 221 मैच खेले और 187 विकेट लिए. उनका गेंदबाजी औसत 30.23 का रहा और उन्होंने लगभग 7.20 रन प्रति ओवर दिए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 रहा है. आईपीएल ऑक्शन 2025 में सीएसके फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए अश्विन ने कहा, “खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है. एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल के एक अन्वेषक के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है. मैं सभी फ्रेंचाइजी को वर्षों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ, और सबसे महत्वपूर्ण बात आईपीएल और बीसीसीआई ने अब तक मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए शुक्रिया. आगे जो भी है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए तत्पर हूँ #क्रिकेटफॉरलाइफ”

खबर अभी अपडेट हो रही है.

The post IPL से भी रिटायर हुए रविचंद्रन अश्विन, अलविदा पोस्ट में कहा- खास दिन और इसलिए…. appeared first on Prabhat Khabar.