India vs Pakistan: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को उम्मीद है कि 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रोमांचक होगा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी. इसके बाद से दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच पहली भिड़ंत होगी. इस हमले के बाद से, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इस खेल के एक महान राजदूत रहे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अकरम ने दोनों पक्षों के प्रशंसकों से आग्रह किया है कि अगले महीने दुबई में दोनों टीमों के आमने-सामने होने पर वे अपनी सीमा न लांघें.
अकरम ने भारत को बताया प्रबल दावेदार
अकरम ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, ‘मुझे यकीन है कि ये मैच भी भारत-पाकिस्तान के बाकी मैचों की तरह ही मनोरंजक होंगे. लेकिन मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी और प्रशंसक दोनों ही अनुशासित रहेंगे और अपनी सीमा नहीं लांघेंगे. अगर भारतीय देशभक्त हैं और अपनी टीम की जीत चाहते हैं, तो पाकिस्तानी प्रशंसक भी यही चाहते हैं. भारत हाल ही में बेहतर फॉर्म में है और जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा, लेकिन जो टीम उस दिन दबाव को सबसे अच्छे से झेल पाएगी, वही जीतेगी.’ भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा.
पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ेगा भारत
भारत को अपना दूसरा ही ग्रुप मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलफ खेलना है, जो 14 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों मैच दुबई में खेले जाएंगे. भारत अपना अंतिम ग्रुप चरण मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा. एशिया कप का सुपर 4 चरण 20 से 26 सितंबर तक चलेगा, जिसका फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. ग्रुप चरण के बाद, टूर्नामेंट सुपर 4 में प्रवेश करेगा, जहां प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करेंगी. अगर भारत ग्रुप ए में शीर्ष पर रहता है, तो उसके सभी सुपर 4 मैच दुबई में होंगे.
28 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला
अगर भारत दूसरे स्थान पर रहता है, तो भारत का सुपर 4 में से एक मुकाबला अबू धाबी में और बाकी दो दुबई में होंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में 28 सितंबर को होना है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की बागडोर सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी है. टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टीम का उप्तान बनाया गया है. जबकि पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे.
ये भी पढ़ें…
बुमराह की फिटनेस पर BCCI को बड़ी चेतावनी, श्रीलंकाई खिलाड़ी ने वसीम अकरम से की तुलना
क्या चली जाएगी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तोड़ी चुप्पी