EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्टीव बकनर को बॉक्सिंग ग्लव्स, आधार कार्ड, मैक्ग्रा और वॉर्न की धुनाई, सचिन तेंदुलकर ने तफसील से सुनाए सारे किस्से


Sachin Tendulkar Ask me Anything on Reddit: सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 664 मैचों में 34,357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल हैं. वह भारत की 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे. वे नर्वस नाइंटीज में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. वैसे तो उनका मैदान पर व्यवहार बड़ा संयमित रहता था, लेकिन अंपायरों की वजह से वे कभी कभार झुंझला जाते थे. इनमें अगर किसी एक का नाम लिया जाए, तो वे जरूर स्टीव बकनर रहेंगे. वेस्टइंडीज के इस अंपायर का तेंदुलकर के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब रहा. मास्टर ब्लास्टर आमतौर पर विवादास्पद बयान देने से बचते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने बकनर को लेकर मजाक किया. साथ ही उन्होंने आधार कार्ड और शेन वॉर्न-ग्लेन मैक्ग्रा को लेकर किस्से साझा किए.

सोमवार को अपने पहले रेडिट AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा, “स्टीव बकनर पर कोई कमेंट?” तो सचिन ने मजाकिया लहजे में कहा, “जब मैं बल्लेबाजी करूं, तो उन्हें बॉक्सिंग ग्लव्स पहना दो, ताकि वे अपनी उंगली ऊपर न कर सकें.” (Sachin Tendulkar on Steve Bucknor)

बकनर वाले सवाल पर सचिन का जवाब.

जब स्टीव बकनर के फैसलों ने सचिन को चौंकाया

सचिन और बकनर की कहानी उनके शानदार करियर में एक अलग अध्याय की तरह है. कई बार वेस्टइंडीज अंपायर ने उन्हें आउट दिया, जबकि रीप्ले कुछ और ही दिखाते थे. पहला बड़ा विवाद 2003 ब्रिस्बेन टेस्ट में हुआ. जेसन गिलेस्पी की गेंद सचिन के पैड्स से टकराई, लेकिन वे कोई शॉट नहीं खेल रहे थे. गेंद काफी ऊंची लग रही थी, फिर भी बकनर ने एलबीडब्ल्यू दे दिया. रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से करीब 10 इंच ऊपर निकल जाती. आमतौर पर फैसलों पर शांत रहने वाले सचिन उस समय भी हैरान रह गए. इसी तरह 2005 ईडन गार्डन्स (कोलकाता) टेस्ट में पाकिस्तान के अब्दुल रज्जाक की गेंद बिना बल्ले को छुए निकल गई, लेकिन हल्की-सी अपील पर भी बकनर ने उन्हें कैच आउट दे दिया. इस बार सचिन की झुंझलाहट साफ दिखी. हालांकि उन्होंने खुद को संयमित रखा, लेकिन पवेलियन लौटते वक्त उनकी निराशा झलक रही थी.

सचिन का मजेदार रिप्लाई

इसी आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान अपने मजाकिया अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. इस सेशन में एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए पूछा, “क्या आप सच में सचिन तेंदुलकर ही हैं? अगर हां, तो अपनी पहचान की पुष्टि के लिए वॉइस नोट भेज दीजिए.” इस पर सचिन ने तुरंत एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे उसी सवाल की ओर इशारा करते दिख रहे थे. उन्होंने इसी सेशन की फोटो के साथ हंसते हुए जवाब दिया, “अभी आधार भी भेजूं क्या?” (Sachin Tendulkar- Aadhar Bheju kya)

Whatsapp Image 2025 08 26 At 11.49.47
सचिन के एएमए सेशन की तस्वीर.

मैक्ग्रा और वार्न के साथ तीखे लम्हों पर भी की बात

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा और दिवंगत स्पिन मास्टर शेन वॉर्न के खिलाफ भी मैदान पर हुए अपने रोमांचक मुकाबलों को याद किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी जानबूझकर कोई गलत शॉट खेला ताकि गेंदबाज की लय बिगाड़ सकें, तो सचिन ने कहा, “हां, कई बार मैंने गेंदबाज की लय तोड़ने के लिए जोखिम भरे शॉट खेले हैं. एक बार जो मुझे याद है, वह नैरोबी में 2000 में मैक्ग्रा के खिलाफ था.” (Sachin Tendulkar on Glenn Mcgrath)

सचिन का इशारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के क्वार्टर फाइनल की ओर था, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैक्ग्रा ने अब तक कोई विकेट नहीं लिया था और सौरव गांगुली-सचिन की जोड़ी को दबाने की कोशिश कर रहे थे. इसके जवाब में सचिन ने उन पर आक्रमण किया और 37 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे. 

शेन वॉर्न के खिलाफ मशहूर भिड़ंत

सचिन ने शेन वॉर्न के खिलाफ अपने मुकाबलों को भी याद किया, जिन्हें क्रिकेट की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विताओं में गिना जाता है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें वॉर्न के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने की सलाह किसने दी थी, तो सचिन ने कहा, “किसी ने नहीं, मैंने खुद किया. जब वह ओवर द विकेट गेंदबाज़ी करते थे और जब राउंड द विकेट आते थे, तो उनके खिलाफ मेरी बैटिंग स्टांस अलग रहती थी.” (Sachin Tendulkar on Shane Warne)

ये भी पढ़ें:-

मीराबाई चानू की धमाकेदार वापसी, 193 किग्रा वजन उठाकर मचाया तहलका, इस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

फ्री में मिलेगा एशिया कप 2025 का टिकट, शीर्ष संस्था ने की घोषणा, जानें कब, कैसे और कहां से ले पाएंगे एंट्री पास

पहली बार देखा तभी समझ गया- बड़ा नाम बनेगा, विराट या गिल नहीं सचिन तेंदुलकर ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट का दिग्गज