Asia Cup 2025: एशिया कप शुरू होने में अभी दो हफ्ते बाकी हैं, लेकिन 8 टीमों के इस टूर्नामेंट की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का अहम मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा और इस मुकाबले से पहले, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाजिद खान ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर निशाना साधा है. बाजिद ने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनके रिकॉर्ड पर सवाल उठाए. सूर्यकुमार यादव ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पांच मैचों में 12.80 की औसत और 118.50 की स्ट्राइक रेट से 64 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 18 रन रहा है. बाजिद खान पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की असफलता के पीछे का सटीक कारण बताने में असमर्थ रहे. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका रिकॉर्ड सलमान अली आगा की अगुवाई वाली टीम की मदद कर सकता है. Suryakumar Yadav record against Pakistan is very poor
शानदार फॉर्म में हैं सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव एशिया कप के लिए दमदार फॉर्म में हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए 700 से ज्यादा रन बनाए और टूर्नामेंट के इस संस्करण में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. बाजिद खान ने ‘गेम ऑन है’ शो में भारतीय टीम का विश्लेषण करते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार लगभग सभी के खिलाफ रन बनाते हैं, लेकिन किसी न किसी तरह, पाकिस्तान के खिलाफ, वह प्रभावी नहीं रहे हैं. चाहे वह तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या कोई और कारण, यह एक मुद्दा बना हुआ है.’
भारत को रवींद्र जडेजा की कमी खलेगी
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद यह भारत का पहला प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट होगा. 2024 में विश्व कप जीतने के बाद इन तीनों ने अपने टी20 करियर को अलविदा कह दिया. बाजिद खान का मानना है कि भारत को इन तीनों के अनुभव की कमी जरूर खलेगी. उन्होंने आगे कहा कि टीम को रोहित और कोहली से ज्यादा जडेजा की कमी खलेगी. बाजिद ने कहा, ‘देखिए, ये सभी खिलाड़ी उच्च श्रेणी के हैं. यहां कोई भी ऐसा नहीं है जिसके बारे में आप कह सकें कि वह उस क्षमता का नहीं है. लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खेल में जो जबरदस्त जोश दिखाया, उसकी कमी भारत को जरूर खलेगी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति भी एक मुद्दा है. अक्षर पटेल भले ही टीम में हों, लेकिन जडेजा ने क्षेत्ररक्षण में भी कमाल का प्रदर्शन किया.’ पिछले हफ्ते भारत की एशिया कप टीम की घोषणा की गई थी. शुभमन गिल सूर्यकुमार की जगह उप-कप्तान होंगे. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिली है, हालांकि उन्होंने आईपीएल में क्रमशः पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था.
भारत की एशिया कप टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें…
Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश
CAFA नेशन्स कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, खालिद जमील का पहला असाइनमेंट
8 साल बाद एशिया कप जीतने के लिए तैयार है भारत, वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन है लक्ष्य