Manoj Tiwary vs Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एशिया कप 2025 से कुछ हफ्ते पहले भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर पर एक बार फिर निशाना साधा है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बावजूद, दोनों देश इस टूर्नामेंट में भिड़ने वाले हैं. हालांकि, तिवारी ने गंभीर को ‘पाखंडी’ करार दिया है और कहा है कि गंभीर ने पहले कहा था कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. तिवारी ने गंभीर को मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने और इस मामले पर कड़ा रुख अपनाने की चुनौती भी दी. तिवारी ने क्रिकट्रैकर को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे हमेशा लगता था कि वह एक पाखंडी व्यक्ति हैं. वह पाखंडी इसलिए हैं क्योंकि जब वह टीम इंडिया के कोच नहीं थे, तब उन्होंने ही कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कभी मैच नहीं होने चाहिए.’
गंभीर के साथ खेल चुके हैं मनोज तिवारी
मनोज तिवारी गंभीर के साथ भारत के लिए और फिर आईपीएल में भी खेल चुके हैं. उन्होंने सवाल किया, ‘अब वह क्या करेंगे? वह उस टीम के कोच हैं जो एशिया कप में पाकिस्तान से खेलेगी. वह इस्तीफा देकर यह क्यों नहीं कह देते कि ‘मैं टीम का हिस्सा नहीं रहूंगा क्योंकि आप पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं?’ अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद, गंभीर ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त की थी कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए. गंभीर ने कहा था कि उनके विचार से दोनों देशों को नहीं खेलना चाहिए, लेकिन अंतिम फैसला उनका नहीं है. गंभीर ने कहा था, ‘इस पर मेरा व्यक्तिगत जवाब बिल्कुल ‘नहीं’ है.’
पाक के साथ खेलने पर गंभीर का बयान
गंभीर ने कहा था, ‘अंततः, यह सरकार का निर्णय है कि हम उनके साथ खेलें या नहीं. मैंने पहले भी कहा है कि कोई भी क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या कोई भी अन्य कार्यक्रम भारतीय सैनिकों और भारतीय नागरिकों के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है. मैच होते रहेंगे, फिल्में बनती रहेंगी, गायक प्रस्तुति देते रहेंगे, लेकिन अपने परिवार में किसी प्रियजन को खोने जैसा कुछ भी नहीं है.’ गंभीर ने कहा था, ‘यह मेरे ऊपर नहीं है, यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है, यह बीसीसीआई और उससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार को यह तय करना है कि हमें उनके साथ खेलना चाहिए या नहीं.’
जायसवाल को लेकर भी तिवारी ने गंभीर को लताड़ा
पिछले हफ्ते भारत की एशिया कप टीम की घोषणा की गई थी. सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया गया और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया. टीम की घोषणा होते ही, एक पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें गंभीर, जायसवाल को टी20 टीम में शामिल करने के पक्ष में बोल रहे थे. यह क्लिप उस समय की है जब गंभीर को भारत का मुख्य कोच नहीं बनाया गया था. तिवारी ने कहा, ‘उन्होंने ही कहा था कि यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का भविष्य हैं और उन्हें टी20 से बाहर नहीं रखा जाएगा. उन्हें टी20 से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए. उन्हें लंबे समय तक मौका दिया जाना चाहिए और अब, वह टीम में नहीं हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘तो, इन दो बयानों के अलावा, जहां उन्होंने जो कहा और उन्होंने ठीक उसका उल्टा किया, बहुत कुछ ऐसा है. इसलिए, मुझे हमेशा लगता था कि वह एक पाखंडी हैं और वह हमेशा से एक पाखंडी रहे हैं.’
ये भी पढ़ें…
Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश
CAFA नेशन्स कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, खालिद जमील का पहला असाइनमेंट
8 साल बाद एशिया कप जीतने के लिए तैयार है भारत, वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन है लक्ष्य