Arjun Tendulkar Engagement: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को आखिरकार पुष्टि कर दी कि उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. इस महीने की शुरुआत में, कई खबरें चल रही थीं कि अर्जुन ने मुंबई के व्यवसायी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है. हालांकि, सचिन और उनके परिवार ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी, जिससे सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगाई जाने लगीं. रेडिट पर एक आस्क मी एनीथिंग (AMA) सेशन के दौरान, 52 वर्षीय सचिन ने अर्जुन के जीवन में इस बड़े कदम के बारे में खुलासा किया. सेशन के दौरान एक यूजर ने सचिन से पूछा, ‘क्या अर्जुन ने सच में सगाई कर ली है?’ सचिन ने जवाब देते हुए कहा, ‘हां, उन्होंने ऐसा किया और हम सभी उनके जीवन के नये चरण के लिए बहुत उत्साहित हैं.’
बिजनसमैन घराने से आती हैं सानिया चंडोक
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन और सानिया की सगाई में केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए. सानिया का परिवार होस्पिटालिटी और खानपान के क्षेत्र में जाना-माना नाम है. वे इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी के मालिक हैं. सानिया की बात करें तो वह मुंबई स्थित मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में नामित भागीदार और निदेशक हैं. 25 वर्षीय अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं.
आईपीएल 2025 में बेंच पर ही बैठे रहे अर्जुन
2025 सीजन में, उन्होंने पांच बार की चैंपियन टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला. 17 प्रथम श्रेणी मैचों में, उन्होंने 33.51 की औसत से 37 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं. उन्होंने 23.13 की औसत से 532 रन भी बनाए हैं. उन्होंने 2022 में राजस्थान के खिलाफ गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी में अपने प्रथम श्रेणी पदार्पण पर शतक लगाया. 18 लिस्ट ए मैचों में, उन्होंने 31.32 की औसत से 25 विकेट लिए हैं और 10 पारियों में 102 रन बनाए हैं. टी20 की बात करें तो, उन्होंने 24 मैचों में 25.07 की औसत से 27 विकेट लिए हैं. बल्ले से, उन्होंने 11 पारियों में 119 रन बनाए हैं.
अर्जुन और सारा तेंदुलकर के लिए सचिन की सलाह
सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में मुंबई में अपना पिलेट्स स्टूडियो खोला. अर्जुन की मंगेतर सानिया भी इस भव्य उद्घाटन में शामिल हुईं. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक उन्हें प्यार से ‘क्रिकेट के भगवान’ कहते हैं और इस खास मौके पर मौजूद थे. रेडिट पर AMA सेशन के दौरान, सचिन से पूछा गया कि जब उनके बच्चे बड़े हो रहे थे, तो उन्होंने उन्हें क्या सलाह दी थी. इस सवाल का जवाब देते हुए सचिन ने बेहद शानदार जवाब दिया, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपको अपने सपनों का पीछा करना चाहिए क्योंकि तभी वे हकीकत बनते हैं. मैंने भी यही बात मानी और अपने दोनों बच्चों को भी यही बताया. क्रिकेट और जिंदगी की तरह, आपको प्रक्रिया पर भरोसा रखना होता है और परिणाम हमेशा काम के बाद ही मिलते हैं.’
ये भी पढ़ें…
Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश
CAFA नेशन्स कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, खालिद जमील का पहला असाइनमेंट
8 साल बाद एशिया कप जीतने के लिए तैयार है भारत, वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन है लक्ष्य