EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेके, टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटा


AUS vs SA, 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार शुरुआत करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम को आखिरी मुकाबले में ऐसी हार का सामना करना पड़ा, जिसे क्रिकेट इतिहास के पन्नों में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में मेजबानों को धूल चटाने वाली साउथ अफ्रीका तीसरे और निर्णायक मैच में पूरी तरह बिखर गई. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन और गेंदबाजों की धार के आगे अफ्रीकी टीम कहीं नहीं टिक पाई और 276 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी.

बल्लेबाजों की तिहरी सेंचुरी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने गजब का जलवा दिखाया. टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, कप्तान मिचेल मार्श और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन तीनों ने शतकीय पारी खेली. तीनों बल्लेबाजों के शतक की बदौलत मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर 431 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस दौरान हर गेंदबाज की जमकर खबर ली गई. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए विकेट लेना ही सबसे मुश्किल काम साबित हुआ. नतीजा यह रहा कि पूरी टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के तूफान के सामने बेबस दिखी.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रनों के पहाड़ 

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. शुरुआती झटकों के बाद टीम कभी संभल ही नहीं पाई. डेवाल्ड ब्रेविस ने जरूर 49 रन बनाकर थोड़ी कोशिश की लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे. पूरी अफ्रीकी टीम 24.5 ओवरों में महज 155 रन बनाकर ढेर हो गई. इस शर्मनाक हार के साथ साउथ अफ्रीका ने अपने ODI इतिहास का सबसे बुरा दिन देखा. इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार साल 2023 में भारत के खिलाफ आई थी, जब टीम इंडिया ने उन्हें 243 रनों से हराया था. अब यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया.

कोनोली की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की जीत में गेंदबाज कूपर कोनोली का योगदान सबसे खास रहा. युवा गेंदबाज ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने अपने स्पेल के महज 6 ओवरों में 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कोनोली की धारदार गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. उनकी गेंदबाजी ने इस मैच को एकतरफा बना दिया और साउथ अफ्रीका की हार के अंतर को और बड़ा कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने बचाई इज्जत

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच बड़े अंतर से जीता, लेकिन सीरीज साउथ अफ्रीका के नाम रही. मेहमान टीम ने पहले दो वनडे जीतकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया. तीसरे मैच की जीत से ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ क्लीन स्वीप से बचाव किया और कुछ हद तक अपनी इज्जत बचा ली. अब साउथ अफ्रीका इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटेगी, जहां उन्हें टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टीम ने इसके लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

AUS vs SA: हेड और मार्श ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड स्वाहा, कैमरून ग्रीन ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया का सेकेंड फास्टेस्ट शतक, मात्र इतनी गेंद में आई सुनामी

Cheteshwar Pujara Net Worth: भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की कमाई सुनकर चौंक जाएंगे आप, जानिए