EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Cheteshwar Pujara Retirement: जब तूफान आया तब…कोच गंभीर ने पुजारा के विदाई पर किया पोस्ट, हो रहा वायरल


Gautam Gambhir On Cheteshwar Pujara Retirement: भारत के महान बल्लेबाज और टीम इंडिया की बल्लेबाजी की ‘रीढ़’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अपनी जुझारू और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले पुजारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह बड़ा फैसला सुनाया. पुजारा के संन्यास की खबर आते ही पूरे क्रिकेट जगत में उन्हें बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई. टीम इंडिया के कोच और पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर पुजारा को भावुक शब्दों में शुभकामनाएं दीं.

गौतम गंभीर ने दी भावुक विदाई

पुजारा के संन्यास के बाद गौतम गंभीर ने एक्स  यानी ट्विटर पर एक खास संदेश लिखा. गंभीर ने लिखा, “जब तूफान आया, तब वे डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं, तब उन्होंने संघर्ष किया. पुज्जी, बधाई हो!”

गंभीर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. क्रिकेट फैंस भी इसे शेयर करते हुए पुजारा को “ट्रू वॉरियर” बता रहे हैं.

पुजारा का भावुक संदेश

पुजारा ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा, “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर कदम रखते हुए देश के लिए खेलना, यह अहसास शब्दों में बयां करना मुश्किल है. लेकिन जैसा कि कहा जाता है, हर अच्छी चीज का अंत होता है. अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है. आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.” उन्होंने बीसीसीआई, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और उन सभी घरेलू व विदेशी टीमों का शुक्रिया अदा किया, जिनके लिए वे खेले.

पुजारा के सुनहरे आंकड़े

चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और 176 पारियों में 7,195 रन बनाए. उनका औसत 43.60 रहा. उन्होंने अपने करियर में 19 शतक, जिनमें 3 दोहरे शतक शामिल हैं, और 35 अर्धशतक जमाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन रहा. पुजारा भले ही वनडे करियर में सिर्फ 5 मैच खेल पाए, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी भूमिका अमूल्य रही. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे कठिन दौरों पर उनकी जुझारू पारियों ने भारत को कई बड़ी जीत दिलाई.

भारत की जीतों के ‘अनसंग हीरो’

पुजारा को भारतीय टीम का ‘अनसंग हीरो’ माना जाता है. उन्होंने कई बार अपने धीमे और ठोस खेल से विपक्षी टीमों की योजनाओं को ध्वस्त किया. ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 की ऐतिहासिक सीरीज जीत में उनका योगदान बेहद अहम रहा. उनकी जुझारू बल्लेबाजी ने भारत को विदेश में मजबूत पहचान दिलाई. रिटायरमेंट के बाद पुजारा अब कमेंट्री और क्रिकेट एनालिसिस में अपना योगदान दे रहे हैं और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

पुजारा की वो पारियां जिन्होंने बटोरी सुर्खियां, SENA देशों में लहराया भारत का परचम

AUS A vs IND A Women’s Test: भारत को मिली करारी शिकस्त, एमी एडगर के 5 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

AUS vs SA: हेड और मार्श ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी