संजू सैमसन को ये क्या हुआ! शुभमन गिल टीम में आते ही किया प्रयोग और हुए धड़ाम, प्लेइंग XI में जगह मिलनी होगी मुश्किल
Sanju Samson: भारतीय एशिया कप टीम का ऐलान मंगलवार, 19 अगस्त को बीसीसीआई मुख्यालय में किया गया. 15 सदस्यीय इस टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) की 1 साल बाद वापसी हुई और वे उपकप्तान भी बनाए गए हैं. अब जब शुभमन की वापसी हो गई है, तो संजू सैमसन के बैटिंग ऑर्डर पर खतरा उत्पन्न हो गया है. लगता है, संजू इसी की तैयारी कर रहे है, लेकिन केरल के स्टाइलिश बल्लेबाज के लिए यह प्रयोग फेल हो गया. संजू सैमसन एशिया कप की तैयारी में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए. शनिवार को केरल क्रिकेट लीग में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने टुक-टुक करते हुए बल्लेबाजी की और. ऐसे में उनकी जगह पर खतरा पैदा हो सकता है, क्योंकि भारतीय टीम में उनके अलावा एक और विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज भी है.
केसीएल (KCL) का आयोजन 21 अगस्त से शुरू हुआ है और यह 7 सितंबर तक खेला जाएगा. KCL 2025 के अपने पहले मैच (Kochi Blue Tigers vs Alleppey Ripples) में संजू बल्लेबाजी करने नंबर-6 पर उतरे. लेकिन 22 गेंदों पर मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने कोई चौका या छक्का नहीं लगाया और अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना की गेंद पर उनका विकेट गिरा. उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 64.29 का रहा. अगर उनका बल्ला यहां नहीं बोला, तो एशिया कप में उनकी जगह पर दो खिलाड़ियों से खतरा पैदा हो सकता है.
🚨Sanju Samson came at No.6 to bat for Kochi Blue Tigers & dismissed for 13 runs off 22 balls in Kerala Cricket League. pic.twitter.com/K9nzy2ybhp
— TheXReplier (@ReplySensei) August 23, 2025
एशिया कप (Asia Cup 2025) की भारतीय टीम में शुभमन गिल अगर हैं, तो उनकी प्लेइंग इलेवन में भी जगह पक्की है. अगर प्लेइंग इलेवन में जगह है, तो वे ओपनिंग ही करेंगे. ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी बनेगी और संजू को नीचे क्रम में जाना पड़ सकता है. जबकि विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया है, ऐसे में संजू की विकेटकीपर वाली पोजीशन भी डगमगा सकती है.
संजू का रिकॉर्ड कुछ सालों में रहा लाजवाब
हालांकि भारत के लिए अपने 42 टी20आई मैचों में संजू सैमसन ने 38 पारियों में 861 रन बनाए हैं. उनका औसत 25.38 है और उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. पिछले साल से बतौर ओपनर उन्हें नई शुरुआत मिली और बांग्लादेश व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच पारियों में तीन शतक जड़े. पिछले साल सैमसन भारत के सबसे सफल टी20आई बल्लेबाज रहे. उन्होंने 12 पारियों में 436 रन बनाए, औसत 43.60 और स्ट्राइक रेट 180.16 रहा, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल थे. ऐसे में उन्हें तुरंत टीम से बाहर करना मुश्किल होगा.
केसीएल मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो संजू सैमसन की पारी के बावजूद, वी मनोहरन (31 गेंदों में 66 रन, पांच चौके और पांच छक्के) और अल्फी फ्रांसिस जॉन (13 गेंदों में नाबाद 31 रन, एक चौका और चार छक्के) की पारियों की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में 183/8 का स्कोर खड़ा किया. सक्सेना (2/16) अल्लेप्पी रिपल्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, लेकिन केएम आसिफ (4/23) की शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम 19.2 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई.
एशिया कप में भारत का शेड्यूल
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को यूएई में होगी. भारत अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ शुरू करेगा. 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगा.
ग्रुप स्टेज के बाद टूर्नामेंट सुपर-4 चरण में पहुंचेगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वालीफाई करेंगी. अगर भारत ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहता है, तो उसके सभी सुपर-4 मैच दुबई में होंगे. वहीं दूसरे स्थान पर रहने की स्थिति में भारत का एक मैच अबू धाबी और बाकी दो मैच दुबई में खेले जाएंगे. सुपर-4 चरण 20 से 26 सितंबर तक होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले वसीम अकरम ने फैंस से लगाई गुहार, मैच के विजेता पर भी की भविष्यवाणी
‘गोल्डेन हार्ट वाले रोहित शर्मा’, ट्रैफिक में फंसी थी लैंबोर्गिनी, फिर हिटमैन ने किया कुछ ऐसा, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
एशिया कप में भी बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे; एबी डिविलियर्स ने बताया कारण, इस गेंदबाज को बताया सबसे चतुर