EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हम किसी को रिटायरमेंट लेने…, रोहित-विराट के फेयरवेल की मांग पर राजीव शुक्ला का बड़ा बयान


Rajeev Shukla on Rohit Sharma and Virat Kohli Farewell: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2024 के टी20 विश्वकप जीतने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा एक साथ कर दी. टेस्ट रिटायरमेंट भी मई 2025 में पांच दिन के अंतराल में ले लिया. आईपीएल 2025 के बाद से भारत ने कोई वनडे मैच नहीं खेला है. अगली सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होनी है. माना जा रहा है कि कोहली और रोहित विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने 2027 का वर्ल्ड कप खेलने की भी उम्मीद जताई है, हालांकि दोनों खिलाड़ियों के वनडे रिटायरमेंट की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस पर कोई बात आगे बढ़े इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संभावित फेयरवेल मैचों को लेकर उठी चिंताओं पर प्रतिक्रिया दी है. राजीव शुक्ला ने प्रशंसकों से अपील की है कि वे विराट कोहली और रोहित शर्मा के फेयरवेल को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं.

रोहित और विराट के फेयरवेल मैच को लेकर यूपी टी20 लीग के दौरान बात करते हुए राजीव शुक्ला ने जवाब दिया, जब होस्ट ने 2013 में वानखेड़े स्टेडियम पर सचिन तेंदुलकर के विदाई मैच जैसी विदाई की मांग की. राजीव शुक्ला ने कहा, “उन्होंने रिटायरमेंट लिया ही नहीं है न? रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों वनडे खेल रहे हैं. उन्होंने रिटायरमेंट नहीं लिया है, तो आप उनकी विदाई की क्यों बात कर रहे हैं और चिंता कर रहे हैं? दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है, वो एक फेज है, लेकिन वे अभी भी वनडे खेल रहे हैं. इतनी चिंता मत कीजिए. बीसीसीआई की नीति बिल्कुल स्पष्ट है; हम किसी से रिटायरमेंट लेने को नहीं कहते. उन्हें खुद यह निर्णय लेना होता है और हम उसका सम्मान करते हैं.”

बीसीसीआई का रुख साफ है कि संन्यास का फैसला खिलाड़ियों का निजी होता है. फेयरवेल मैच को लेकर भी समय आने पर ही निर्णय लिया जाएगा. जब होस्ट ने इसे प्रशंसकों की ओर से एक रिक्वेस्ट मानते हुए फेयरवेल मैच आयोजित करने की बात कही, तो शुक्ला ने जवाब दिया, “जब समय आएगा, तब देखेंगे. आप पहले ही उनका फेयरवेल अरेंज कर रहे हैं! विराट कोहली बहुत फिट हैं और रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेलते हैं. आप उनकी विदाई की इतनी चिंता क्यों कर रहे हैं?” शुक्ला ने दोहराया कि ‘बेहद फिट’ कोहली और ‘बेहतरीन खिलाड़ी’ रोहित का समर्थन भी किया और इस बात पर जोर दिया कि अभी उनके करियर के जल्द खत्म होने की कोई वजह नहीं है.

दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज में 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा था. इसके बाद मई 2025 में दोनों ने कुछ दिनों के भीतर ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि वनडे क्रिकेट के बारे में दोनों खिलाड़ियों या फिर बीसीसीआई ने ऐसी कोई बात नहीं की है. दोनों ने ही 2027 वर्ल्ड कप खेलने की भी इच्छा जताई है. ऐसे में आने वाला समय उनका प्रदर्शन उनके चयन की संभावनाओं के लिए अहम हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:-

SA20 लीग में खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, इन 13 प्लेयर्स ने कराया रजिस्ट्रेशन, 40 पाकिस्तानी प्लेयर्स भी होंगे शामिल

एशिया कप से पहले भारतीय कोचिंग स्टाफ में एक और बदलाव, गंभीर दौर से पहले का ये स्टाफ हुआ बाहर

धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरी सूर्यकुमार यादव की पत्नी, की हिम्मत की जमकर तारीफ