Asia Cup 2025: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव के निर्भिक नेतृत्व में मौजूदा भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम आगामी एशिया कप जीत सकती है. यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट नौ से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. टी20 प्रारूप के इस टूर्नामेंट का 2016 में पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम को ग्रुप ए में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, ओमान और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में श्रीलंका, हांगकांग, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं.
सूर्या की आक्रामकता जरूरी
सहवाग ने आगामी टूर्नामेंट के प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ‘रग रग में भारत’ अभियान के मौके पर कहा, ‘इस भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण है. सूर्यकुमार के निर्भिक नेतृत्व में टीम एक बार फिर एशिया में अपना दबदबा बना सकती है. उनकी आक्रामक मानसिकता टी20 प्रारूप के लिए बिल्कुल उपयुक्त है और अगर टीम इसी इरादे से खेलती है तो इसमें कोई शक नहीं है कि भारत ट्रॉफी जीत सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘यह (रग रग में भारत) अभियान भारतीय क्रिकेट की धड़कन को खूबसूरती से जीवंत करता है.’
शुभमन गिल बनें उप-कप्तान
सहवाग ने आगे कहा, ‘आप देश के किसी भी हिस्से से हों, जब भारत खेलता है तो भावनाएं हमें एकजुट करती हैं. मैं इसमें भी यही जुनून महसूस कर सकता हूं और यही जुड़ाव क्रिकेट को इतना ताकतवर बनाता है.’ सूर्यकुमार एशिया कप में 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे जबकि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल उनके उप कप्तान होंगे. एशिया कप के सभी मैच दो स्थान दुबई और अबुधाबी में आयोजित किए जाएंगे. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर का चयन नहीं होने से कई फैंस हैरान हैं.
श्रेयस को नहीं चुने जाने पर बवाल
कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने भी शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर को नजरअंदाज करने के बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाए हैं. टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा है कि अय्यर को पांच रिजर्व खिलाड़ियों में भी मौका क्यों नहीं दिया गया. कईयों ने गौतम गंभीर पर अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनने का आरोप लगाया. हालांकि बीसीसीआई की सफाई है कि अय्यर इस कद के खिलाड़ी हैं कि उन्हें रिजर्व के रूप में नहीं चुना जा सकता. उनके टीम में चुने जाने का मतलब है कि वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे और इस समय टीम में उनके लिए सही जगह नहीं बन पा रही है.
ये भी पढ़ें…
सारा तेंदुलकर की लाइफ में आया नया मोड़, सचिन ने खुद किया खुलासा
इस टूर्नामेंट से बाहर किए गए केएल राहुल और सिराज, नाराज BCCI ने लिखा कड़ा ईमेल
चिन्नास्वामी से छिन गई वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब इस शहर में होंगे मुकाबले