ICC Rankings: 38 की उम्र में भी रोहित शर्मा ने साबित कर दिया है कि क्लास कभी पुराना नहीं होता. टीम इंडिया के कप्तान ने मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ला तक नहीं उठाया, फिर भी आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में बड़ा धमाका किया है. पाकिस्तान के बाबर आजम के वेस्टइंडीज के खिलाफ कमजोर प्रदर्शन का फायदा उठाते हुए रोहित सीधे नंबर-2 पर पहुंच गए हैं. उनके 756 अंक हैं और वह टॉप पर मौजूद शुभमन गिल (784 अंक) से सिर्फ 28 अंक पीछे हैं. यह रैंकिंग उछाल उनके मैदान पर धमाकेदार वापसी का साफ संकेत दे रहा है.
ICC ODI BATTERS RANKINGS 🚨
• Shubman Gill – 1st
• Rohit Sharma – 2nd
• Virat Kohli – 4thThe dominance from the India’s top three is unbelievable. 🔥🔥🔥#ShubmanGill #RohitSharma #ViratKohli #ICCRankings pic.twitter.com/d1OpsvLUKr
— Cricholic Mrigankaaaa🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) August 13, 2025
करियर-बेस्ट की यादें और मौजूदा स्थिति
रोहित शर्मा के करियर का सुनहरा पल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान आया था, जब उन्होंने टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 5 शतक ठोके थे. उस दौरान उनके ICC अंक 882 तक पहुंच गए थे, जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. भले ही अब वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हों, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी का जलवा अब भी कायम है.
भारत के लिए यह बड़ी राहत है कि रोहित और शुभमन गिल दोनों टॉप-2 में हैं, जबकि विराट कोहली चौथे नंबर पर, श्रेयस अय्यर आठवें और केएल राहुल पंद्रहवें पायदान पर हैं. यह रैंकिंग न केवल भारतीय बल्लेबाजी की मजबूती को दिखाती है, बल्कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए टीम की तैयारी का भी संकेत देती है.
रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के बाद से मैदान पर नहीं दिखे हैं. उन्होंने मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था, जिसके बाद से वह वनडे और टी20 पर फोकस कर रहे हैं. अब उनके वापसी का इंतज़ार फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों को है, और रैंकिंग में यह उछाल उनके आत्मविश्वास को और बढ़ा देगा.
ICC Rankings: फैंस में जबरदस्त उत्साह
जैसे ही आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था. एक्स यानी ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह रोहित शर्मा ट्रेंड करने लगे. फैंस ने पुराने धमाकेदार शॉट्स और वर्ल्ड कप 2019 की झलकियां शेयर करते हुए लिखा कि “हिटमैन वापस आ रहा है, तैयार रहो!”
भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का महत्व सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं है. उनकी कप्तानी, बड़े मैचों में प्रदर्शन और शांत स्वभाव उन्हें खास बनाता है. आने वाले दिनों में उनकी वापसी टीम इंडिया के लिए मानसिक बढ़त साबित हो सकती है, खासकर जब अगले साल बड़े टूर्नामेंट्स की लाइन लगी हुई है.
आईसीसी रैंकिंग में यह उछाल इस बात का भी सबूत है कि फॉर्म सिर्फ लगातार खेलने से नहीं, बल्कि अनुभव, क्लास और मानसिक ताकत से भी कायम रहती है. रोहित शर्मा के करियर का यह फाइनल चरण हो सकता है, लेकिन जैसा कि फैंस कहते हैं “हिटमैन का खेल अभी खत्म नहीं हुआ है.”
ये भी पढ़ें-
Viral Video: 4,6,6,6,4 से राशिद के धागे खोल दिए, The Hundred में चला लिविंगस्टोन शो
2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी को IOA की औपचारिक मंजूरी, भारत का दावा मजबूत
न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, 34 साल के इस कीवी खिलाड़ी ने बदली टीम, अचानक लिया बड़ा फैसला