EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फेल हो रहे बाबर-रिजवान, वहीं इंडियन की छोड़ी जगह पर पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक पर शतक जड़ रहा


Imam-ul-Haq 2nd Century in County Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. टी20 सीरीज में उसने 2-1 से जीत दर्ज की, लेकिन वनडे सीरीज में कैरिबियाई टीम ने वापसी करते हुए 2-1 से पाक टीम को पटक दिया. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में तो वेस्टइंडीज ने 202 रन से भारी-भरकम खिताबी जीत हासिल की. पाकिस्तान की बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम बुरी तरह फेल रहा है. खासकर ओपनर सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक. लेकिन बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तो और भी निराशाजनक प्रदर्शन किया. लेकिन एक पाकिस्तानी बल्लेबाज है, जो लगातार रन बरसा रहा है और वह हैं- इमाम-उल-हक. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे इमाम ने तीन मैचों में ही दो शतकों के साथ 331 रन जड़ दिए हैं, इतना ही नहीं वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.  

इमाम-उल-हक इन दिनों इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट के वनडे-कप में घरेलू टीम यॉर्कशायर का हिस्सा हैं. उन्होंने लंकाशायर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरा शतक जड़ा. उनके शतक की बदौलत यॉर्कशायर ने वन-डे कप में लंकाशायर को सात विकेट से मात दी (Yorkshire vs Lancashire) . यहां उन्होंने टीम के लिए एक फर्स्ट-क्लास और तीन लिस्ट ‘ए’ मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन लिस्ट ‘ए’ मैचों में उनका बल्ला जमकर चला है. उन्होंने तीन मैचों में 331 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उनका औसत 110.33 और स्ट्राइक रेट 98.21 रहा है. 

29 वर्षीय इमाम-उल-हक के शतक दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ आए हैं. सबसे पहले उन्होंने 5 अगस्त को वारविकशायर के खिलाफ स्कारबोरो में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके बाद 8 अगस्त को नॉर्थम्प्टन में नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ उन्होंने 159 रनों की शानदार पारी खेली. फिर 12 अगस्त को यॉर्क में लंकाशायर के खिलाफ उन्होंने 117 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन दर्शाता है कि टीम से बाहर होने के बाद भी उन्होंने अपने खेल को और निखारा है. जबकि पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी रन बनाने को भी तरस रहे हैं. आपको बता दें कि इमाम ऋतुराज गायकवाड़ के हटने के बाद यॉर्कशायर टीम से जुड़े थे.

न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम से हुए बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में इमाम उल हक को फखर जमां को चोटिल होने पर मौका दिया गया. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था, यहां भी ओपनर इमाम-उल-हक को भी शामिल किया गया था. हालांकि, वहां उनके बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं निकल सका. नतीजतन, उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम से बाहर कर दिया गया. टीम में नजरअंदाज किए जाने के बाद इमाम ने इंग्लैंड का रुख किया, जहां वह पूरी तरह बदले हुए अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं. 

यॉर्कशायर बनाम लंकाशायर मैच का हाल

मैच की बात करें, तो यॉर्कशायर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 294 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. टीम के ओपनर माइकल जोन्स ने बेहतरीन शतक जड़ा. उन्होंने 88 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें छह चौके और सात छक्के शामिल थे. जॉर्ज बाल्डरसन ने भी अहम पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. कप्तान मार्कस हैरिस (32), हैरी सिंह (33) और आरव शेट्टी (27) ने भी टीम के स्कोर में योगदान दिया.

इसके जवाब में यॉर्कशायर ने लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए 46.5 ओवर में 3 विकेट पर 295 रन बना लिए. इमाम-उल-हक की मैच जिताऊ शतकीय पारी सबसे खास रही. उन्होंने 124 गेंदों पर 117 रन बनाए, जिसमें दस चौके और पांच छक्के शामिल थे. उनके साथ विलियम लक्सटन ने भी 63 गेंदों में 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं, जेम्स व्हार्टन (46 गेंदों पर नाबाद 41 रन) और मैथ्यू रेविस (36 गेंदों पर 41 रन) के बीच 74 रनों की साझेदारी ने जीत पर मुहर लगाई.

इस जीत के साथ यॉर्कशायर ग्रुप बी में शीर्ष पर पहुंच गया है. टीम ने तीन में से तीन मुकाबले जीते हैं, 12 अंक हासिल किए हैं और +2.219 का नेट रन रेट बनाए रखा है. उनका अगला मैच 14 अगस्त को इसी मैदान पर समरसेट के खिलाफ होगा.

ये भी पढ़ें:-

सरफराज खान दरकिनार, आयुष म्हात्रे का बढ़ा कद, अंडर-19 के बाद इस टीम की संभालेंगे कमान

‘लोगों को लगा मैं पागल हो गया हूं’, LSG मालिक संजीव गोएनका ने आखिर अपनी टीम के लिए क्यों कही ये बात

विन या लर्न से आगे बढ़े रिजवान, वेस्टइंडीज से सीरीज हारने के बाद इसे ठहराया जिम्मेदार