Viral Video: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं का हिस्सा है. अगर आप भारत में किसी से पूछें कि सबसे लोकप्रिय खेल कौन-सा है, तो जवाब तुरंत मिलेगा – क्रिकेट. बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी उम्र के लोग इस खेल का आनंद लेते हैं. इसे खेलने के लिए हमेशा स्टेडियम या बड़े मैदान की जरूरत नहीं होती, गली-मोहल्ला, सड़क या खुला स्थान – कहीं भी क्रिकेट खेला जा सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने क्रिकेट को बिल्कुल अलग अंदाज में पेश किया है. यहां बच्चों का एक ग्रुप पहाड़ की चोटी पर क्रिकेट खेल रहा है.
पहाड़ पर खेला गया क्रिकेट
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी गली या स्टेडियम का नहीं, बल्कि एक पहाड़ी पर खेले जा रहे मैच का है. यह अनोखा क्रिकेट मुकाबला सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है. इसमें बल्लेबाज पहाड़ी की ऊंचाई पर खड़े होकर बैटिंग करता है, जबकि फील्डर पहाड़ी के नीचे तैनात रहते हैं. मैदान सपाट न होने के कारण गेंदबाज को नीचे से ऊपर की ओर गेंद डालनी पड़ती है, जो खुद में एक चुनौती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी के ऊंपर स्टंप गाड़े गए हैं. गेंदबाज नीचे से लंबा रनअप लेकर ऊपर की ओर गेंद फेंकता है.
Slope pro max 😂 pic.twitter.com/MkGlbV720f
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) August 10, 2025
पहाड़ी की चोटी पर खड़े बल्लेबाज को फुल टॉस गेंद मिलती है और वह एक जोरदार शॉट लगाता है. रन लेने के लिए बल्लेबाज फिसलते हुए नीचे आता है, जिसे देखकर दर्शकों की हंसी छूट जाएगी. दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन पूरा करने के लिए पहाड़ पर चढ़ना होता है. बल्लेबाजों ने दो रन लिए और दूसरी रन लेने के लिए स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को एक बार फिर पहाड़ पर चढ़ना पड़ा, जो काफी मेहनत वाला काम है. यह वीडियो एक्स पर Out Of Context Cricket नाम के अकांउट से पोस्ट किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
बारिश और कीचड़ का असल मजा
बारिश का मौसम होने की वजह से पहाड़ी पर पूरा कीचड़ भरा था. कीचड़ की वजह से इस जगह पर फील्डिंग करने में खिलाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. वीडियो में यह साफ नहीं है कि यह मैच कहां खेला गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे ‘पहाड़ी प्रीमियर लीग’ का नाम दिया तो किसी ने लिखा कि ‘ऐसे मैच में फिटनेस अपने आप आ जाती है.’ इस वीडियो को अब तक 1.9 M से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं. यह वीडियो साबित करता है कि क्रिकेट का जुनून किसी भी भौगोलिक सीमा, जगह या सुविधा का मोहताज नहीं है. चाहे मैदान हो या पहाड़, जहां बैट और बॉल है, वहीं क्रिकेट का असली मजा है.
ये भी पढ़ें…
T20I में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बैटर, टॉप 10 में इस भारतीय दिग्गज का भी नाम
17 KG वजन कम करने पर भी टीम में नहीं मिली जगह, सरफराज ने अब इस लीग में सभी को चौंकाया