EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

T20I में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बैटर, टॉप 10 में इस भारतीय दिग्गज का भी नाम


Most Duck in T20I: टी20 क्रिकेट को अक्सर पावर-हिटिंग और बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है. इस फॉर्मेट में गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती है. हर गेंद पर बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करता है और अधिकतर बार वह कामयाब भी हो जाता है. इन सब के बावजूद हर बार जीत बल्लेबाजों की नहीं होती. गेंदबाज भी कई मैचों में हावी रहे हैं. हर बार बल्लेबाज बड़ शॉट खेलकर कामयाब नहीं हो पाता. इस फॉर्मेट में भी बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट होते हैं. इस शर्मनाक सूची में कई बड़े नाम भी हैं, जिन्हें धाकड़ बल्लेबाज माना जाता है. टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड रवांडा के बल्लेबाज केविन इराकोज के नाम हैं, जो 13 बार डक पर आउट हो चुके हैं.

रवांडा के तीन खिलाड़ी टॉप में

इस शर्मनाक उपलब्धि ने कई खिलाड़ियों को परेशान किया है, जिनमें से कुछ ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय (टी20आई) इतिहास में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का अवांछित गौरव हासिल किया है. रवांडा के तीन खिलाड़ी टॉप तीन में हैं. यह हैरानी की बात है कि इस सूची में शीर्ष तीन स्थान रवांडा के खिलाड़ियों के पास है. केविन इराकोज, जिन्होंने 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 56 पारियों में बल्लेबाजी की है, 13 बार शून्य पर आउट होने के साथ संयुक्त रिकॉर्ड रखते हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 10.17 का है. उनके ठीक पीछे उनके साथी जैपी बिमेनीमाना हैं, जो 91 मैचों में 13 बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं, हालांकि उन्होंने कुल 327 रन बनाए हैं. एक अन्य रवांडाई खिलाड़ी मार्टिन अकायज़ू ने 95 मैचों में 13 बार शून्य पर आउट होकर 590 रन बनाए हैं.

बड़े नामों को भी नहीं बख्शा गया

यह सूची सिर्फ एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं है. बांग्लादेश के सौम्य सरकार, जो अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले के लिए जाने जाते हैं, भी 87 मैचों में 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. 1400 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद, लगातार असफलताओं के कारण वे सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका भी कई मौकों पर संघर्ष करते नजर आए हैं. 105 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1511 रन और 13 बार शून्य पर आउट होने के साथ, वह इस सूची में शीर्ष पांच में शामिल हैं.

रोहित शर्मा की आश्चर्यजनक उपस्थिति

यहां तक कि भारतीय दिग्गज और पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा भी इससे अछूते नहीं रहे. अपने शानदार 151 मैचों के टी20 करियर में 12 बार शून्य पर आउट होने के साथ, वह नौवें स्थान पर हैं. पांच शतकों सहित 4200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद, वह इस सूची का हिस्सा हैं और नौवें नंबर पर हैं. रोहित शर्मा ने पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाने के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था. उसके बाद इस साल रोहित ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. अब शर्मा केवल वनडे में खेलते दिखेंगे.

T20I में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-

टिम डेविड ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, T20 में कायम किया दबदबा

Asia Cup 2025: टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह! इस ऑलराउंडर की फिटनेस बड़ा सवाल

‘ऑफर हुआ था, लेकिन…’, IPL नहीं इस लीग की फ्रेंचाइजी खरीदना चाहते हैं सलमान खान