EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Grace Hayden: मैथ्यू हेडन की बेटी से ये क्या बोल गए भगवान सिंह? वायरल हो गया वीडियो


Grace hayden and Bhagwan Singh: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में सुर्खियां बटोर रही हैं. IPL 2025 के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग कर चुकीं ग्रेस इस समय DPL में स्पोर्ट्स प्रजेंटेटर की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में वेस्ट दिल्ली लायंस के तेज गेंदबाज भगवान सिंह के साथ उनकी एक मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बातचीत में दोनों के बीच हिंदी और इंग्लिश का मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिला, जिसने फैन्स को खूब हंसाया.

ग्रेस हेडन को भगवान सिंह का चैलेंज

दिल्ली प्रीमियर लीग के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रेस हेडन अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद हैं, तभी वेस्ट दिल्ली लायंस के गेंदबाज भगवान सिंह उनसे बातचीत करने आते हैं. भगवान पहले सोचते हैं कि ग्रेस को हिंदी नहीं आती, लेकिन जैसे ही वे इंग्लिश में सोच-विचार करने लगते हैं, ग्रेस उनसे साफ हिंदी में कहती हैं, “किसने बोला, मेरा नाम ग्रेस है, आप नाम क्या है?” इस पर भगवान सिंह मजाक में कहते हैं, “अच्छा तुम्हे दिल्ली की हवा लग गई.”

इसके बाद भगवान सिंह ग्रेस को एक टंग-ट्विस्टर चैलेंज देते हैं— “दिल्ली के चुतर चाट वाले ने चटपटी चाट चखाई.” ग्रेस पहले इसे सुनकर हंस पड़ती हैं और उनसे कहती हैं, “थोड़ा स्लो बोलिए.” भगवान धीरे-धीरे टंग-ट्विस्टर दोहराते हैं और ग्रेस भी इसे बोलने की कोशिश करती हैं. दो बार कोशिश के बाद ग्रेस ने इसे सही से बोल दिया, जिसके बाद दोनों जोर-जोर से हंसने लगे.

ग्रेस हेडन की बढ़ती लोकप्रियता

ग्रेस हेडन क्रिकेट जगत में अब सिर्फ अपने पिता के नाम से नहीं, बल्कि अपनी प्रोफेशनल एंकरिंग स्किल्स से भी पहचान बना रही हैं. IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें DPL 2025 में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह दुनियाभर की लीगों में बतौर स्पोर्ट्स प्रजेंटेटर काम कर चुकी हैं और उनकी स्टाइल व फ्रेंडली नेचर दर्शकों को काफी पसंद आता है.

दिल्ली प्रीमियर लीग में उनके जुड़ने से टूर्नामेंट का ग्लैमर और एंटरटेनमेंट फैक्टर भी बढ़ा है. इसके अलावा, ग्रेस सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की करीबी दोस्त हैं, और दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ ट्रैवल करती नजर आती हैं. वहीं, भगवान सिंह का इस सीजन का प्रदर्शन अभी तक औसत रहा है, तीन मैचों में उन्होंने केवल दो विकेट लिए हैं. हालांकि, इस वायरल वीडियो के चलते उनकी लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है.

DPL 2025 में ग्रेस और खिलाड़ियों के बीच ऐसी हल्की-फुल्की मस्ती न केवल टूर्नामेंट को रोमांचक बनाती है, बल्कि फैन्स को भी मैदान के बाहर की मजेदार झलकियां देखने का मौका देती है.

ये भी पढ़ें-

‘जो भी अच्छा करेगा, वही…’ ,रोहित-कोहली के संन्यास पर ये क्या बोल गए सौरव गांगुली

‘… नहीं कर सका’, IND vs ENG सीरीज को लेकर ये क्या बोल गए करुण नायर

विश्वकप से पहले इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 14 साल का करियर हुआ समाप्त