AUS vs SA, Mitchell Marsh: डार्विन के मारारा क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मेजबान टीम ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो शुरुआती कुछ ओवरों में सही लगता दिखा. लेकिन इसके बाद कैमरून ग्रीन की शानदार पारी और टिम डेविड के तूफानी अर्धशतक ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को मजबूती दी. ग्रीन ने अपने शॉट चयन और स्ट्राइक रोटेशन से रनगति को बनाए रखा, वहीं डेविड ने बड़े-बड़े शॉट्स से दर्शकों का मनोरंजन किया.
मिचेल मार्श ने रचा अनोखा रिकॉर्ड
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे मिचेल मार्श ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की. ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए उन्होंने लुंगी एनगिडी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर खाता खोला. इस तरह मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी टी20I मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
FIRST BALL IN DARWIN GOES FOR SIX! @BKTtires | #PlayoftheDay | #AUSvSA pic.twitter.com/fJlXiAujTG
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 10, 2025
हालांकि पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भी पहले गेंद पर छक्का लगाया था, लेकिन उन्होंने यह कारनामा रन चेज़ के दौरान किया था. मार्श का यह शॉट न केवल दर्शकों को रोमांचित कर गया, बल्कि टीम को तेज शुरुआत भी दिला गया. हालांकि वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन उनकी यह पारी टीम की आक्रामक सोच का संकेत थी.
ग्रीन और डेविड की धमाकेदार पारियां
मार्श के जल्दी आउट होने के बाद जिम्मेदारी कैमरून ग्रीन और मिडिल ऑर्डर पर आई. ग्रीन ने धैर्य और ताकत दोनों का संतुलन बनाते हुए पारी को संभाला. उन्होंने अपनी पारी में चौकों और छक्कों का अच्छा मिश्रण दिखाया, जिससे स्कोरबोर्ड लगातार आगे बढ़ता रहा.
वहीं टिम डेविड का बल्ला मानो गेंदबाजों पर बिजली बनकर टूटा. उन्होंने केवल कुछ ही गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया और दर्शकों को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली. डेविड की पारी में ताकतवर शॉट्स और शानदार टाइमिंग दोनों का नजारा देखने को मिला, जिसने ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की.
इस आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20I में दक्षिण अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करने के इरादे से उतरी हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की नजरें इस हार को टालने पर होंगी. मैच के आगे बढ़ने के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि तेज शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया की यह रणनीति पूरी सीरीज में कितनी असरदार साबित होती है.
ये भी पढ़ें-
‘धोनी से आगे निकल जाएंगे पंत’, इंग्लैंड सीरीज के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने जमकर की तारीफ
Grace Hayden: मैथ्यू हेडन की बेटी से ये क्या बोल गए भगवान सिंह? वायरल हो गया वीडियो
‘जो भी अच्छा करेगा, वही…’ ,रोहित-कोहली के संन्यास पर ये क्या बोल गए सौरव गांगुली