Rishabh Pant Surpass MS Dhoni: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर के शुरुआती सालों में ही वह मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे पाना कई क्रिकेटरों के लिए मुश्किल होता है. आक्रामक बल्लेबाजी शैली, दबाव में खेली गई बड़ी पारियां और विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे चर्चित क्रिकेटरों में शामिल कर दिया है. पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में पंत के टेस्ट करियर के आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए उन्हें “टेस्ट क्रिकेट का 24 कैरेट सोना” करार दिया है.
2021 से भारतीय टेस्ट बल्लेबाजों में नंबर वन
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पंत की बल्लेबाजी के आंकड़ों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जनवरी 2021 से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. 27 वर्षीय पंत ने इस अवधि में 36 टेस्ट मैच खेले हैं और 44.55 की औसत से 2673 रन बनाए हैं.
इस लिस्ट में पंत के बाद दूसरे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 37 मुकाबलों में 41.35 की औसत से 2647 रन बनाए हैं. यानी, लगातार प्रदर्शन के मामले में पंत न केवल विकेटकीपरों बल्कि भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से भी आगे निकल चुके हैं.
पंत का यह रिकॉर्ड इस तथ्य को और मजबूत करता है कि वह केवल आक्रामक बल्लेबाज नहीं, बल्कि परिस्थितियों के मुताबिक पारी को ढालने की क्षमता भी रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी कठिन परिस्थितियों में खेली गई उनकी पारियां इस बात का प्रमाण हैं.
धोनी के बाद सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर
आकाश चोपड़ा ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों की तुलना करते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए थे, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल थे.

वहीं पंत ने केवल 47 टेस्ट मैचों में ही 44.50 की औसत से 3427 रन ठोक दिए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने पहले ही 8 शतक और 18 अर्धशतक जमा लिए हैं, यानी वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
धोनी जहां अपनी कप्तानी और मैच फिनिशिंग क्षमता के लिए जाने जाते थे, वहीं पंत का अंदाज पूरी तरह अलग है. वह शुरुआती गेंद से ही आक्रामक रुख अपनाने में यकीन रखते हैं और कई बार विपक्षी गेंदबाजों को अपने स्ट्रोकप्ले से बैकफुट पर धकेल चुके हैं.
आंकड़ों में दिखता है पंत का वर्चस्व
आकाश चोपड़ा के मुताबिक, हाल के सालों में पंत का टेस्ट क्रिकेट में दबदबा इतना मजबूत है कि उनकी तुलना किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से करना आसान नहीं है. वह केवल विदेशी पिचों पर ही नहीं, बल्कि घरेलू मैदानों पर भी उतने ही खतरनाक साबित हुए हैं.
2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गाबा टेस्ट की नाबाद पारी, इंग्लैंड में खेले गए ओवल टेस्ट में शतक और साउथ अफ्रीका में खेली गई फाइटिंग पारी, सभी उनके क्रिकेटिंग टेम्परामेंट का सबूत हैं.
आकाश चोपड़ा ने अपने विश्लेषण के अंत में कहा, “टेस्ट क्रिकेट में बंदा एकदम 24 कैरेट सोना है.” उनका मानना है कि अगर पंत इसी लय में खेलते रहे तो आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में गिने जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Grace Hayden: मैथ्यू हेडन की बेटी से ये क्या बोल गए भगवान सिंह? वायरल हो गया वीडियो
‘जो भी अच्छा करेगा, वही…’ ,रोहित-कोहली के संन्यास पर ये क्या बोल गए सौरव गांगुली
‘… नहीं कर सका’, IND vs ENG सीरीज को लेकर ये क्या बोल गए करुण नायर