EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

धोनी के रिप्लेसमेंट की तलाश रही CSK फ्रेंचाइजी, श्रीकांत ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम


CSK Finding MS Dhoni Replacement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एमएस धोनी का नाम हमेशा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांच बार खिताब जीता और खुद को लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार किया. लेकिन बीते कुछ वर्षों में फ्रेंचाइजी के सामने सबसे बड़ी चुनौती धोनी का परफेक्ट रिप्लेसमेंट खोजने की रही है. कई कोशिशों के बावजूद टीम को अब तक वैसा खिलाड़ी और कप्तान नहीं मिला, जो धोनी की विरासत को उसी अंदाज में आगे बढ़ा सके.

कप्तानी के बदलाव में असफल रही CSK

धोनी ने बल्ले और विकेटकीपिंग के साथ-साथ नेतृत्व में भी CSK के लिए अहम भूमिका निभाई है. आईपीएल 2022 से पहले फ्रेंचाइजी ने कप्तानी का भार रवींद्र जडेजा को सौंपा, लेकिन टीम का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि बीच सीजन में ही धोनी को फिर से कमान संभालनी पड़ी. 2023 में भी उन्होंने टीम का नेतृत्व किया और खिताब जीतने में अहम योगदान दिया.

जब ऋतुराज गायकवाड़ को उनका उत्तराधिकारी चुना गया, तब उम्मीद थी कि कप्तानी का बदलाव सुचारू रूप से हो जाएगा. मगर सीजन के दौरान गायकवाड़ चोटिल हो गए और एक बार फिर धोनी को कप्तान की कुर्सी संभालनी पड़ी. इन घटनाओं से साफ है कि सीएसके के लिए धोनी का विकल्प ढूंढ़ना आसान नहीं है.

धोनी न सिर्फ एक सफल कप्तान हैं, बल्कि आंकड़े भी उनकी बल्लेबाजी क्षमता की गवाही देते हैं. वह आईपीएल के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 278 मैचों में 38.30 की औसत से 5439 रन बनाए हैं. उनके नाम 24 अर्धशतक और 137 से ऊपर का स्ट्राइक रेट भी दर्ज है. इसके अलावा, पांच आईपीएल ट्रॉफियों के साथ उन्होंने सीएसके को दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब भी दिलाए हैं.

श्रीकांत ने सुझाया संजू सैमसन का नाम

हाल ही में जब सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हुई कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम छोड़ सकते हैं, तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने उन्हें धोनी का “सही उत्तराधिकारी” बताया. अपने यूट्यूब चैनल ‘चीकी चीका’ पर श्रीकांत ने कहा,
“सच कहूं तो, संजू शानदार खिलाड़ी हैं और चेन्नई में काफी लोकप्रिय भी. उनका चेन्नई में अच्छा ब्रांड इमेज है. अगर वह छोड़ने और यहां आने को तैयार हैं, तो मैं उन्हें सबसे पहले चुनूंगा. वह एमएस धोनी के सही रिप्लेसमेंट हैं. धोनी अधिकतम यह सीजन खेल सकते हैं, शायद उसके बाद नहीं, और फिर आप एक स्मूद ट्रांज़िशन कर सकते हैं.”

Ms Dhoni And Sanju Samson.
Ms dhoni and sanju samson. Image: x

हालांकि श्रीकांत का मानना है कि अगर सैमसन सीएसके में आते हैं, तो भी कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को ही जारी रखनी चाहिए. उनका कहना था, “अगर ऋतुराज को कप्तानी दी गई है, तो उन्हें ही बनाए रखना चाहिए.”

धोनी की लोकप्रियता का आलम यह है कि जब भी वह मैदान में मौजूद होते हैं, दर्शक और फैन क्लब एक स्वर में ‘धोनी… धोनी…’ के नारे लगाने लगते हैं. यह उनकी ब्रांड वैल्यू और फैन फॉलोइंग का प्रमाण है, जिसने सीएसके को खेल जगत की सबसे पसंदीदा टीमों में जगह दिलाई है. अब देखना यह होगा कि फ्रेंचाइजी कब और कैसे अपने महान कप्तान के उत्तराधिकारी का चुनाव करती है.

ये भी पढ़ें-

‘… में योगदान करूं’ आकाश दीप ने एजबेस्टन में इतिहास रचने पर दिया बड़ा बयान

पंत के ट्रेडमार्क शॉट्स बने चर्चा का विषय, दिग्गज क्रिकेटर कुक और वॉर्नर ने बनाया मजाक

मनीष को मिल गया रजत पाटीदार का नंबर और आया विराट कोहली का फोन, फिर जो हुआ…