EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रिंकू सिंह के प्रैक्टिस सेशन में दो बार आईं मंगेतर सांसद प्रिया सरोज, सरप्राइज रिएक्शन का वीडियो वायरल


Rinku Singh and Priya Saroj : टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बार फिर मैदान में वापसी करने को तैयार हैं. आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद से वह खेल से दूर थे, क्योंकि इस बीच भारत की कोई टी20 सीरीज नहीं थी. धाकड़ बल्लेबाज रिंकू इन दिनों एशिया कप और यूपी टी20 लीग की तैयारियों में जुटे हुए हैं. यूपी टी20 लीग में वह मेरठ मावेरिक्स की तरफ से खेलेंगे और इसके लिए ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में एक नया सफर शुरू किया रिंकू ने सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली. इसी प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्हें मंगेतर प्रिया से ऐसा सरप्राइज मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

यह जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है और उनकी हर तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में रिंकू मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी उनकी मंगेतर प्रिया उनसे मिलने पहुंचीं. उन्हें देखते ही रिंकू उनके पास गए और टीम के अन्य खिलाड़ी भी मिलने आ पहुंचे. इस अचानक मुलाकात ने रिंकू के चेहरे पर अलग ही चमक ला दी. प्रिया को सामने देखकर रिंकू का रिएक्शन देखने लायक था. यह तो दिन का वीडियो था. 

लेकिन प्रिया रिंकू से मिलने शाम को भी पहुंचीं. मैच प्रैक्टिस के दौरान प्रिया सरोज के ग्राउंड पर आने से फैंस की नजरें भी दोनों पर टिक गईं. कई लोगों ने उनका वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिया सादे लिबास में रिंकू से कुछ देर बातचीत करती नजर आ रही हैं, जबकि रिंकू हाथ में बल्ला लिए प्रैक्टिस में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं और पीछे अन्य खिलाड़ी वार्म-अप करते दिखते हैं. 

यूपी टी20 लीग में खेलेंगे रिंकू

अब रिंकू सिंह सीधे उत्तर प्रदेश टी20 लीग में खेलते दिखेंगे, जो 17 अगस्त से शुरू हो रही है. इसके लिए वह मेरठ में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. जहां तक रिंकू के करियर की बात है, तो मिडिल ऑर्डर के इस स्टार बल्लेबाज के लिए यूपी टी20 लीग लय वापस पाने का बढ़िया मौका है. आईपीएल में मई के अंत में आखिरी मैच खेलने के बाद उनकी निगाहें अब एशिया कप 2025 पर टिकी हैं, जिसमें उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि लंबे ब्रेक के बाद सीधे बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पाना चुनौतीपूर्ण होगा, इसलिए यह लीग उनके लिए बेहद अहम है.

रिंकू सिंह का करियर

आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसलिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. जहां तक रिंकू के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक वह 35 मैच खेले हैं, जिनमें 33 टी20 और 2 वनडे शामिल हैं. टी20 में उन्होंने 161.06 के स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 55 रन दर्ज हैं. टीम में उनकी अहम भूमिका एक फिनिशर की है, जहां वह कई बार मैच का पासा पलट चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-

‘टीम से तब बाहर करूंगा जब…’, गंभीर ने संजू सैमसन को बताया एक नंबर, जिसने बदल दी सारी कहानी

विराट और स्मिथ नहीं ये हैं ऑलटाइम 5 बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने बताया, इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट ऑलराउंडर

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को रौंदा, इतने रन से हराकर टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की