Indian Cricketers with their Sisters : रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की गहराई और मजबूती का प्रतीक है. मैदान पर अपनी काबिलियत से करोड़ों दिल जीतने वाले भारतीय क्रिकेटर्स अपनी बहनों के बेहद करीब हैं. जीत की खुशी हो या मुश्किल घड़ी, इन खिलाड़ियों की बहनें हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ी रही हैं. इस वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर आइए आपको मिलात हैं 9 स्टार क्रिकेटर्स और उनकी बहनों से जिन्होंने आज के स्टार खिलाड़ियों का हमेशा साथ दिया है.
एमएस धोनी और जयंती गुप्ता
महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी में उनकी बहन जयंती गुप्ता का अहम स्थान है. मैदान पर शांत और संयमित दिखने वाले धोनी का बहन के साथ रिश्ता बेहद भावुक और प्यारा है.

विराट कोहली और भावना कोहली ढींगरा
भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भावना ढींगरा के छोटे भाई हैं. भावना ने हमेशा विराट को हर चुनौती का सामना करने का हौसला दिया है. विराट भी मानते हैं कि उनकी सफलता में बहन का बड़ा योगदान रहा है. आज भावना, विराट के बिजनेस में भी उनकी अहम साझेदार हैं.

श्रेयस अय्यर और श्रेष्ठा अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी बहन के काफी नजदीक हैं. उनके लगभग हर मैच के दौरान श्रेष्ठा मैदान पर मौजूद रहती हैं. हाल ही में आईपीएल 2025 के फाइनल में भी अपने भाई के लिए चीयर करती हुई श्रेष्ठा की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.

ऋषभ पंत और साक्षी पंत
ऋषभ पंत और उनकी बहन साक्षी की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है. साक्षी इस समय यूके में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन भाई के हर मैच में उनका उत्साह देखने लायक होता है. वह पंत की सबसे बड़ी समर्थक हैं. पंत ने बहन की सगाई बड़े धूमधाम से की थी, जिसमें एमएस धोनी समेत कई दिग्गज मौजूद थे.

शुभमन गिल और शाहनील गिल
शुभमन गिल की बहन शाहनील सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और भाई को लगातार प्रेरित करती हैं. शुभमन कई बार कह चुके हैं कि बहन ने उन्हें अनुशासन और मेहनत का महत्व सिखाया और उनके क्रिकेट सफर में अहम योगदान दिया. आईपीएल 2025 के क्वालिफायर में जब गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा था, तो शाहनील स्टैंड्स में काफी भावुक नजर आई थीं.

जसप्रीत बुमराह और जुहिका बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बहन जुहिका पेशे से टीचर हैं. वह सिर्फ बहन ही नहीं, बल्कि बुमराह की मार्गदर्शक भी हैं. भले ही जुहिका लाइमलाइट से दूर रहती हों, लेकिन भाई के साथ उनका रिश्ता बेहद मजबूत है.

दीपक और राहुल चाहर और मालती चाहर
दीपक और राहुल सगे भाई हैं और उनकी एकमात्र बहन मालती चाहर हैं. लेकिन दीपक चाहर और मालती की जोड़ी हमेशा मस्ती से भरपूर रहती है. मॉडल और एक्ट्रेस मालती, भाई को प्रेरित करने के साथ-साथ मैचों के दौरान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. दोनों ही एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए और टांग खिचाई करते नजर आते हैं.

अजिंक्य रहाणे और अपूर्वा रहाणे
मैदान पर शांत स्वभाव वाले अजिंक्य रहाणे और उनकी बहन अपूर्वा का रिश्ता बेहद गहरा है, जो पारिवारिक मूल्यों और आपसी सम्मान पर टिका है. बीते साल रहाणे ने अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन के मौके पर फोटोज शेयर की थीं.

रवींद्र जडेजा और नयना जडेजा तथा पद्मिनी जडेजा
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बहन नयना ने उनके करियर के कठिन समय में भी हमेशा साथ दिया और उन्हें मजबूती दी. अब भी वे मैच से पहले जडेजा को बधाई देती हुईं नजर आती हैं. नयना नर्स के तौर पर काम करती थीं, लेकिन बीते विधान सभा चुनाव में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली. जबकि पद्मनी छोटी बहन हैं. उनकी शादी हरियाणा में हुई है. दोनों बहनों में रवींद्र के शुरुआती दिनों में खूब सहयोग दिया है.

ये भी पढ़ें:-
आकाश दीप ने पूरा किया सपना, चमचमाती कार के बने मालिक तो परिवार के लिए कही ये बात
युजवेंद्र चहल हुए फेल जमकर लुटाए रन, 22 चौके-छक्के जड़ पाकिस्तानी बल्लेबाज ने की बंपर कुटाई
‘मैं अपना ट्रेड खुद ही करूंगा’, CSK छोड़ने की चर्चा के बीच अश्विन का बयान वायरल