EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एशेज 2025 तक फिट होने को बेताब हैं क्रिस वोक्स, ऑपरेशन नहीं बल्कि इस प्रक्रिया का लेंगे सहारा


Chris Woakes for Ashes 2025 : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स इस साल के अंत में होने वाली एशेज श्रृंखला तक फिट होने के लिए कंधे की सर्जरी कराने के बजाय ‘रिहैबिलिटेशन’ का विकल्प चुन सकते हैं. वोक्स भारत के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके कंधे पर चोट लगी थी. इस 36 वर्षीय खिलाड़ी का स्कैन हो चुका है और वह नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि आठ सप्ताह का ‘रिहैबिलिटेशन’ कार्यक्रम उन्हें 21 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार कर सकता है.

वोक्स ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ‘‘मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा हूं कि चोट कितनी गंभीर है लेकिन मुझे लगता है कि विकल्प सर्जरी या ‘रिहैबिलिटेशन’ हो सकता है. मैं मानता हूं कि यह चोट मुझे दोबारा परेशान कर सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक ऐसा जोखिम हो सकता है जिसे आप लेने के लिए तैयार हैं.‘‘

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2-2 से समाप्त हुई. लीड्स में 5 विकेट से जीत के साथ इंग्लैंड ने बढ़त बनाई, लेकिन भारत ने एजबेस्टन में 336 रन से मैच जीतकर स्कोर बराबर कर लिया. लॉर्ड्स में मेजबानों ने फिर से एक नजदीकी मुकाबले में 22 रन से मैच जीतकर बढ़त ली, जबकि मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. अंत में भारत ने ओवल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज बराबरी पर खत्म की. इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 181 ओवर क्रिस वॉक्स ने फेंके, वे सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदाबाज रहे.  पूरे टूर्नामेंट में उनसे अधिक ओवर सिर्फ मोहम्मद सिराज ने डाले.

अपने फिट होने को लेकर वोक्स ने आगे कहा, ‘’मैंने फिजियो और विशेषज्ञों से जो सुना है, उसके अनुसार सर्जरी के बाद फिट होने में लगभग चार महीने या तीन से चार महीने लगेंगे. जाहिर है, यह एशेज और ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा है, इसलिए यह मुश्किल है. ‘रिहैबिलिटेशन’ में आठ सप्ताह का समय लगेगा इसलिए यह एक विकल्प हो सकता है लेकिन मैं कोई भी फैसला रिपोर्ट आने के बाद करूंगा.’’

एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच खेलेंगे. इंग्लैंड 2015 के बाद से एशेज अपने नाम करने को तरस रहा है. पिछले 10 सालों में 4 बार इसका आयोजन हुआ है, जिसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है, जबकि दो बार यह ड्रॉ रही है. अब एक बार फिर से इसकी गूंज सुनाई दे रही है. इंग्लैंड 21 नवंबर से फिर से ऑस्ट्रेलिया के रण में उतरेगा, तो उसके लिए यह आसान नहीं होगा. गेंदबाजी आक्रमण की कमी से जूझ रहे इंग्लैंड के लिए वोक्स का ठीक होना सबसे जरूरी बात होगी.   

ये भी पढ़ें:-

आज भी उसके अंदर वही… रहाणे ने खोला 4 साल पुराना राज; जब इस बात पर गुस्सा हो गए थे सिराज

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की भूल, माइकल क्लार्क ने बताया- अपने एक्स फैक्टर को ही नहीं खिलाया, वरना जीत जाते सीरीज

रक्षाबंधन पर मिलिए 9 क्रिकेटर्स की बहनों से, जिन्होंने संघर्ष से स्टार बनने तक हमेशा दिया है साथ