Matthew Hayden on Gautam Gambhir and Lee Fortis Controversy : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर भले ही समाप्त हुई हो, लेकिन पांचवें टेस्ट मैच से पहले हुए विवाद ने जरूर भारतीय कैंप का पारा बढ़ा दिया था. ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस और गौतम गंंभीर के बीच बहस हुई, जहां भारतीय कोच फोर्टिस से कहते सुने गए कि आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है. आपको हमें बताने का कोई अधिकार नहीं है, आप बस एक ग्राउंड्समैन हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं और इस दौरान उन्होंने पिच क्यूरेटर की ओर उंगली भी उठाई. मामला कुछ और आगे बढ़ता, इससे पहले ही बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक तुरंत बीच में आए और माहौल शांत करने के लिए फोर्टिस को अलग ले गए. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने गरमागरम बहस पर अपनी राय दी है.
मैथ्यू हेडन ने कहा है कि गौतम गंभीर ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ हुई गरमागरम बहस में बेहतर भाषा का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामले इंग्लैंड में आम हैं, जहां मेजबान टीम मेहमान कोचों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है. हेडन ने यह भी माना कि सीरीज की स्थिति को देखते हुए गंभीर की नाराजगी जायज थी.

हेडन ने ‘ऑल ओवर बार द क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा, “यह इंग्लैंड में एक आम मामला है. यह थोड़ी ताकत दिखाने वाली बात है. हम यहां हैं, आखिरी टेस्ट मैच है, यह मेरा मैदान है और वे गौतम गंभीर के लिए मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश करेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए थी. वह बेहतर भाषा का इस्तेमाल कर सकते थे. लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी टीम सबसे अहम टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग करने की कोशिश कर रही थी.”
उसी पॉडकास्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रेग ब्लूएट ने भी इस घटना को हास्यास्पद बताया और कहा कि इंग्लैंड में क्यूरेटर कमेंटेटरों के साथ भी ऐसा व्यवहार करते हैं. यह वाकई हास्यास्पद है. लेकिन गंभीर की नाराजगी समझी जा सकती है. हालांकि ब्लूएट ने कहा कि गंभीर शायद इसे थोड़ा बेहतर तरीके से संभाल सकते थे.
मैच के बाद फोर्टिस का बयान
ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने मैच समाप्त होने के बाद कहा कि गंभीर गुस्सैल स्वभाव के हैं, मैं कभी खलनायक नहीं था, मुझे खलनायक बना दिया गया. उम्मीद है आपको शो पसंद आया होगा. यहां पूरा माहौल आईपीएल जैसा था. यह एक शानदार मैच था.
विवाद के बावजूद, भारत ने क्रिकेट पर अपना ध्यान वापस केंद्रित किया और ओवल में रोमांचक 6 रन की जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. लेकिन इस जुबानी जंग ने इंग्लैंड में खेले गए एक ऐतिहासिक सीरीज में जरूर गर्मागर्मी का माहौल बनाया.
ये भी पढ़ें:-
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर लगभग तय, ट्रेविस हेड के साथ झंडा गाड़ने उतरेगा यह बल्लेबाज
एशेज 2025 तक फिट होने को बेताब हैं क्रिस वोक्स, ऑपरेशन नहीं बल्कि इस प्रक्रिया का लेंगे सहारा
आज भी उसके अंदर वही… रहाणे ने खोला 4 साल पुराना राज; जब इस बात पर गुस्सा हो गए थे सिराज