क्या वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं विराट? लुक देख फैंस की निकली चीख, फिर कोहली ने ऐसे दिया जवाब
Virat Kohli : विराट कोहली को लेकर हाल ही में खूब चर्चा हो रही है. कुछ लोगों को भारत के इंग्लैंड दौरे पर उनकी कमी खली. इसके साथ ही उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी को लेकर और अब उनके लुक को लेकर भी चर्चाएं खूब हैं. भारतीय क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली की मैदान पर वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच यह स्टार बल्लेबाज़ लंदन की सड़कों पर एक नए लुक में नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें कोहली हल्के भूरे रंग की टी-शर्ट, गहरे भूरे रंग की जिप-अप हुडी और डार्क ब्लू जॉगर्स पहने दिख रहे हैं. हालांकि, फैंस की सबसे ज्यादा चर्चा उनकी डाई की हुई दाढ़ी को लेकर हो रही है.
लंदन में पूर्व क्रिकेटर शश किरण के साथ भारतीय बल्लेबाजी स्टार की एक ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने फैंस के बीच चिंता पैदा कर दी. किरण ने कहा, “नो कैप्शन नीडेड… विद किंग कोहली.” दरअसल, हाल ही में कोहली ने खुद बताया था कि उन्होंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी डाई की है. युवराज सिंह के एक चैरिटी इवेंट में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था, “जब आप हर चार दिन में दाढ़ी डाई करने लगें, तो समझिए कि वक्त तेजी से निकल रहा है.”

तस्वीर में कोहली की साफ नजर आने वाली सफेद होती दाढ़ी ने सबका ध्यान खींचा, जिससे फैंस उनके बदले हुए लुक को देखकर हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, कुछ ने तो यहां तक कयास लगा दिए कि कोहली शायद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के कगार पर हैं. वह पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

हालांकि इन चर्चाओं के बीच, कोहली ने लंदन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह वनडे क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नायम अमीन के साथ इंडोर प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर कीं. सेशन के दौरान कोहली काफी अच्छे मूड में और फिट नजर आए. उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और नीले शॉर्ट्स पहने थे और अपने बल्लेबाजी कौशल पर काम कर रहे थे. कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हिट करने में मदद के लिए धन्यवाद, भाई. हमेशा आपसे मिलकर अच्छा लगता है.” इस पर नायम ने भी इंस्टाग्राम के जरिए जवाब दिया, “भाई, आपसे मिलकर अच्छा लगा! जल्द मिलते हैं.”

कोहली ने भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब वह केवल वनडे प्रारूप में ही उपलब्ध हैं. हालांकि कोहली ने आखिरी बार जून में आईपीएल 2025 फाइनल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था, जहां उन्होंने 43 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला आईपीएल खिताब जिताने में अहम योगदान दिया.
स्टार बल्लेबाज के ऑस्ट्रेलिया में 19 से 25 अक्टूबर तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है. उनकी वापसी पहले अगस्त में बांग्लादेश सीरीज के लिए तय थी, लेकिन वह सीरीज अब टल चुकी है. शेड्यूल के टकराव और खिलाड़ियों की थकान को देखते हुए बीसीसीआई ने इस दौरे को सितंबर 2026 तक टाल दिया.
वनडे क्रिकेट में 14,181 रन और इस प्रारूप में रिकॉर्ड 51 शतक लगाने वाले कोहली अब भी वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 765 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का लंबे समय से कायम रिकॉर्ड तोड़ दिया था. कोहली ने भी रोहित शर्मा के साथ 2027 के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर खुद तो इच्छा नहीं जाहिर की थी, लेकिन उनके कोच राजकुमार शर्मा ने जरूर इस बात का हिंट दिया था. ऐसे में कोहली के रिटायरमेंट की अभी तो सारी चर्चाएं अफवाह ही लगती हैं.
ये भी पढ़ें:-
‘मैं उम्मीद कर रहा था कि…’, क्रिस वोक्स ने ओवल टेस्ट के अंतिम लम्हों को लेकर तोड़ी चुप्पी
जिम्बाब्वे के खिलाफ फिर चला कीवी बल्लेबाजों का बल्ला, ZIM vs NZ टेस्ट मैच में रनों की बरसात
Duleep Trophy: अगस्त के अंत में घरेलू क्रिकेट में बढ़ेगा रोमांच, दलीप ट्रॉफी की 5 टीमों का ऐलान