Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में केन विलियम्सन का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज है. शुक्रवार, 8 अगस्त को 35 साल के हुए इस दिग्गज बल्लेबाज ने न सिर्फ आंकड़ों में बल्कि अपने शांत स्वभाव और खेल भावना में भी दुनिया भर में पहचान बनाई है. ‘फैब-फोर’ के सदस्य माने जाने वाले विलियम्सन को उनकी तकनीकी निपुणता, स्थिरता और दबाव में धैर्य बनाए रखने की कला के लिए जाना जाता है. उन्होंने बल्ले से हर चुनौती का जवाब दिया और कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिनके कारण उन्हें क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद चेहरों में गिना जाता है.
न्यूजीलैंड के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
केन विलियम्सन न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में मिलाकर 371 मैचों में 19,086 रन बनाए हैं. यह आंकड़ा उन्हें देश का सबसे सफल बल्लेबाज बनाता है. दूसरे स्थान पर रॉस टेलर हैं, जिनके नाम 450 मैचों में 18,199 रन हैं. तीसरे स्थान पर स्टीफन फ्लेमिंग हैं, जिन्होंने 395 मैचों में 15,289 रन बनाए.
विलियम्सन की बल्लेबाजी सिर्फ संख्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी स्थिरता भी अद्भुत है. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 54.9 है, जो 9000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथा सर्वश्रेष्ठ है. उनसे आगे सिर्फ कुमार संगकारा (57.4), स्टीव स्मिथ (56.1) और जैक कैलिस (55.4) हैं. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर (53.8) भी इस मामले में उनसे पीछे हैं.
तीनों प्रारूप में चमकते आंकड़े
विलियम्सन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी है:
- टेस्ट: 105 मैच, 54.88 की औसत, 9,276 रन, 33 शतक, 37 अर्धशतक, सर्वश्रेष्ठ पारी 251 रन. साथ ही, टेस्ट में 30 विकेट भी लिए.
- वनडे: 173 मैच, 49.21 की औसत, 7,235 रन, 15 शतक, 47 अर्धशतक, सर्वश्रेष्ठ पारी 148 रन. वनडे में 37 विकेट.
- टी20: 33.44 की औसत और 123.08 के स्ट्राइक रेट से 2,575 रन, 18 अर्धशतक, सर्वश्रेष्ठ पारी 95 रन. टी20 में 6 विकेट.
इन आंकड़ों से साफ है कि विलियम्सन न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंद से भी टीम के लिए योगदान देते रहे हैं.
कप्तान के रूप में उपलब्धियां और बड़े टूर्नामेंट
केन विलियम्सन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए टीम को कई ऐतिहासिक सफलता दिलाई:
- 2018: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले न्यूजीलैंड के पहले कप्तान बने.
- 2018: पाकिस्तान में 49 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत दिलाई.
- 2019: न्यूजीलैंड के लिए 20 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
- 2019 विश्व कप: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. फाइनल में इंग्लैंड से हार, लेकिन खेल भावना और नेतृत्व की सभी ने तारीफ की.
- 2021: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का खिताब जीता, फाइनल में भारत को हराया.
- 2021 टी20 विश्व कप: टीम को फाइनल तक पहुंचाया, हालांकि ऑस्ट्रेलिया से हार मिली.
विलियम्सन का नाम फैब-फोर विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन में शामिल है. लेकिन खेल के जानकार उन्हें इस लिस्ट का सबसे स्थिर और भरोसेमंद बल्लेबाज मानते हैं.
शांत स्वभाव का प्रतीक
मैदान पर केन विलियम्सन का स्वभाव उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है. उन्हें शायद ही कभी किसी विवाद या झगड़े में देखा गया हो. विरोधियों के उकसावे या दबाव का जवाब उन्होंने हमेशा अपने बल्ले से दिया. यही कारण है कि उन्हें दुनिया के सबसे सम्मानित क्रिकेटर्स में गिना जाता है. वह तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ समान रूप से निपुण हैं. उनके शॉट चयन, धैर्य और कठिन परिस्थितियों में लंबी पारी खेलने की क्षमता ने उन्हें क्रिकेट का ‘जेंटलमैन’ बना दिया है.
ये भी पढ़ें…
Watch Video: मैदान पर दिखा अंपायर का अनोखा अंदाज, वीडियो देख फैंस को आई WWE के ट्रिपल H की याद
Duleep Trophy: अगस्त के अंत में घरेलू क्रिकेट में बढ़ेगा रोमांच, दलीप ट्रॉफी की 5 टीमों का ऐलान
IPL 2026: CSK फैंस के लिए बुरी खबर, अश्विन छोड़ेंगे टीम का साथ!