ZIM vs NZ: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में कीवी बल्लेबाजों ने ऐसा तूफान मचाया कि मेहमान टीम पूरी तरह बैकफुट पर चली गई. जहां जिम्बाब्वे की पहली पारी महज 125 रनों पर सिमट गई, वहीं न्यूजीलैंड ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रन बरसाने का सिलसिला जारी रखा. रचिन रवींद्र ने बिल्कुल वनडे जैसे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली, तो हेनरी निकोल्स ने भी ठोस और संयमित पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया. इसके चलते न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ही 600 से ज्यादा रन ठोक दिए और 476 रनों की विशाल लीड हासिल कर ली.
निकोल्स और रवींद्र का क्लासिक शतक
दूसरे दिन जब टी ब्रेक हुआ, तब न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ तीन विकेट खोकर 601 रन था. हेनरी निकोल्स 95 और रचिन रवींद्र 51 रन बनाकर नाबाद थे, लेकिन जल्द ही दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना शतक पूरा कर लिया. निकोल्स ने अपने शतक को बड़े स्कोर में तब्दील करते हुए 245 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 150 रन बनाए. उनकी पारी धैर्य और तकनीक का बेहतरीन मिश्रण थी.
Day 2 finishes with a mammoth 256-run partnership between Henry Nicholls (150*) & Rachin Ravindra (165*) for the fourth wicket.
Another century contribution from Devon Conway 153 before lunch. Catch up on the scorecard | https://t.co/DnWSGE9t8b #ZIMvNZ #CricketNation 📷 =… pic.twitter.com/IAR0M3Khct
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 8, 2025
दूसरी ओर, रचिन रवींद्र ने टेस्ट क्रिकेट में वनडे का रोमांच भर दिया. उन्होंने मात्र 139 गेंदों में 165 रन बना डाले, जिसमें 21 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट लगभग 120 का था, जो टेस्ट मैच के लिहाज से बेहद आक्रामक माना जाता है. उनकी पारी ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को पूरी तरह थका डाला और दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर मौका दिया.
ZIM vs NZ: कॉनवे की शानदार पारी
इससे पहले, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने भी शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 153 रन बनाए और लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहे. 150 का आंकड़ा पार करने के बाद ऐसा लग रहा था कि कॉनवे अपना दूसरा दोहरा शतक भी पूरा कर लेंगे, लेकिन ब्लेसिंग मुजरबानी ने उन्हें आउट कर जिम्बाब्वे को बड़ी राहत दिलाई.
अब मुकाबले की स्थिति यह है कि न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर के पास पारी घोषित करने का विकल्प है. सवाल यही है कि वह कब पारी घोषित करेंगे और जिम्बाब्वे के सामने कितना बड़ा लक्ष्य रखेंगे. चूंकि जिम्बाब्वे की पहली पारी महज 125 रनों पर सिमट गई थी, ऐसे में दूसरी पारी में उनका असली इम्तिहान होना बाकी है. इतने बड़े स्कोर के दबाव में टीम का बच पाना आसान नहीं होगा.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में रन बनाए हैं, उससे यह साफ है कि वह जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. रचिन रवींद्र की आक्रामक बल्लेबाजी और निकोल्स के धैर्यपूर्ण शतक ने टीम को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है, जहां से मैच निकालना लगभग तय है. अब देखना यह है कि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज दबाव झेल पाते हैं या एकतरफा मुकाबला यहीं खत्म हो जाता है.
ये भी पढे़ं…
Kane Williamson न्यूजीलैंड का सबसे सफल खिलाड़ी, 48 इंटरनेशनल शतक, कई रिकॉर्ड पर नाम दर्ज
Watch Video: मैदान पर दिखा अंपायर का अनोखा अंदाज, वीडियो देख फैंस को आई WWE के ट्रिपल H की याद
Duleep Trophy: अगस्त के अंत में घरेलू क्रिकेट में बढ़ेगा रोमांच, दलीप ट्रॉफी की 5 टीमों का ऐलान