IPL 2026, Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2026 से पहले फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. कई खिलाड़ियों के अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से अलग या रिलीज होने की खबर सामने आ रही है. ऐसी ही एक खबर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमें से आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार IPL 2026 से पहले रविचंद्रन अश्विन CSK फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अश्विन के फिर अलग होने की अटकलें तेज
हाल ही में चेन्नई में CSK के कुछ बड़े अधिकारियों और खिलाड़ियों के बीच हुई बैठकों के बाद इस तरह की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. इन बैठकों में CSK का अहम हिस्सा एमएस धोनी और युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल थे.
🚨 ASHWIN REQUESTS RELEASE FROM CSK 🚨
Exclusive: Sources confirm that Ashwin has requested CSK to release him ahead of IPL 2026. 🟡 pic.twitter.com/YQM8UYdeTP
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2025
रविचंद्रन अश्विन को CSK ने IPL 2025 की नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह एक तरह से उनकी घर वापसी थी, क्योंकि वह 9 साल बाद फिर से CSK में लौटे थे. IPL करियर की शुरुआत उन्होंने चेन्नई से ही की थी और 2008 से 2015 तक वह टीम के अहम हिस्सा रहे. इसके बाद 2016 से 2024 के बीच उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसे अन्य फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया.
अश्विन का IPL करियर
अश्विन के नाम IPL में 221 मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं, उनका इकॉनमी रेट 7.29 का है. इसके अलावा उन्होंने 833 रन भी बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा है. पिछले सीजन में उन्होंने CSK के लिए 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन संतुलित रहा.
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या अश्विन को किसी दूसरी टीम में ट्रेड किया जाएगा या वह IPL 2026 की नीलामी में फिर से उतरेंगे. उनके अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए कई फ्रेंचाइजियां उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं. अगर वह CSK से अलग होते हैं, तो यह फ्रेंचाइजी और फैंस के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. फिलहाल, आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन CSK के भविष्य की योजना में यह बदलाव बड़ा असर डाल सकता है.
ये भी पढ़ें…
Asia Cup 2025 को लेकर भारत के सामने बड़ी चुनौती, खिलाड़ियों की एंट्री के लिए बढ़ी सेलेक्टर्स की टेंशन
ICC Rankings: शुभमन गिल की बादशाहत पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की नजर
IND vs ENG सीरीज की पिच रिपोर्ट ICC ने जारी की, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को लेकर कही ये बात