EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ICC Rankings: शुभमन गिल की बादशाहत पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की नजर


ICC Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से ब्रेक पर है. इंग्लैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया रेस्ट मोड में है और लंबे समय से कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है. बावजूद इसके, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं. उन्होंने अब तक के अपने शानदार वनडे प्रदर्शन से खुद को शीर्ष पर कायम रखा है और 784 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं.

हालांकि, अब इस नंबर वन की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है और वो भी किसी अनजान खिलाड़ी से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम  से. बाबर आजम  फिलहाल वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं और शुभमन से केवल 18 रेटिंग अंकों से पीछे हैं. यही वजह है कि क्रिकेट फैंस की नजरें अब वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाली वनडे सीरीज पर टिकी हुई हैं, जहां बाबर के पास नंबर वन बनने का सुनहरा मौका है.

ICC Rankings: बाबर आजम के पास सुनहरा मौका

बाबर आजम  और पाकिस्तान टीम 8 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रहे हैं. यह सीरीज बाबर के लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद अहम साबित हो सकती है. शुभमन गिल जब तक वनडे मैच नहीं खेलते, तब तक उनकी रेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. इसका मतलब है कि अगर बाबर इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हैं, खासकर अगर वे एक या दो बड़ी पारियां खेलते हैं, तो वे गिल को पीछे छोड़कर वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं.

बाबर की मौजूदा रेटिंग 766 है और वे गिल से महज 18 अंकों से पीछे हैं. अंतर इतना कम है कि एक शतक या बड़ी अर्धशतकीय पारी भी उन्हें शीर्ष पर पहुंचा सकती है. हालांकि, यहां जोखिम भी उतना ही बड़ा है. अगर बाबर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते या उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखती, तो उनकी रेटिंग गिर सकती है, जिससे वे और पीछे भी जा सकते हैं.

वेस्टइंडीज बाबर के लिए आसान शिकार?

वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम का प्रदर्शन हालिया सीरीजों में बेहद साधारण रहा है. खासकर टी20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ उनका संघर्ष साफ नजर आया था. वनडे फॉर्मेट में भी उनकी स्थिति ज्यादा अलग नहीं दिख रही है. ऐसे में बाबर आजम के लिए यह सीरीज एक आदर्श अवसर बन सकती है जहां वे कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाकर अपने आलोचकों को जवाब दे सकते हैं और रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर सकते हैं.

बाबर का वनडे में रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. वे लगातार रन बनाते आए हैं और तकनीकी रूप से भी मजबूत बल्लेबाज माने जाते हैं. ऐसे में अगर उन्होंने इस सीरीज में फॉर्म के मुताबिक प्रदर्शन किया, तो शुभमन गिल को शीर्ष स्थान से हटाया जा सकता है. दूसरी ओर, अगर बाबर ये मौका गंवाते हैं तो यह उनके लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि फिर अगली सीरीज तक उन्हें रैंकिंग में शीर्ष पर आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG सीरीज की पिच रिपोर्ट ICC ने जारी की, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड को लेकर कही ये बात

ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल हुए दो भारतीय खिलाड़ी, कब खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाफ? जानिए

नए मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं MS Dhoni, इस इंडस्ट्री में रखा बड़ा कदम